DEHRADUN : शुरू से ही एकतरफा समझे जाने वाले उत्तराखंड के लोकसभा चुनाव में अनुमान के मुताबिक की रिजल्ट सामने आए. भारतीय जनता पार्टी ने यहां की पांचों सीट पर एकतरफ जीत दर्ज की है. प्रमुख प्रतिद्वंदी पार्टी कांग्रेस को यहां एंटीकंबेंसी फैक्टर और आपदा के दर्द के कारण करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. तीसरे विकल्प के रूप में उभरी आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड में काफी बुरा हर्ष हुआ है.


आपदा ने ढाया कांग्रेस पर कहरजून 2013 में उत्तराखंड में आई आपदा ने राज्यवासियों के ऊपर जितना कहर बरपाया उसका दर्द आने वाले कई सालों तक उन्हें सालता रहेगा। पर कांग्रेस सरकार द्वारा उनके दर्द पर ठीक से मरहम नहीं लगाया गया, जिसका जवाब उत्तराखंड की जनता ने भी इस लोकसभा चुनाव में दे दिया है। कांग्रेस को पांचों सीट पर करारी शिकस्त ने जनता के दर्द को बयां कर दिया है। पहले से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि आपदा से जूझ रहे उत्तराखंड के लोग कांग्रेस को किसी भी कीमत पर इस बार स्वीकार करने वाले नहीं हैं। हुआ भी ऐसा ही। पिछले चुनाव में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस इस बार चारों खाने चित हो चुकी है।वीडियो देखें- BJP's Winning celebrations in Dehradunनरेंद्र मोदी फैक्टर ने दिखाया कमाल
जिस तरह पूरे देश में नरेंद्र मोदी की लहर चल रही थी, उसका साफ असर उत्तराखंड में भी देखने को मिला। सभी सीटों पर नरेंद्र मोदी की विशाल जनसभाओं ने भी इस हवा को और तेज करने में अच्छी भूमिका निभाई। प्रदेश स्तर से भी ग्राउंड लेवल पर बेहतर काम किया गया और इसका परिणाम सभी के सामने है। बीजेपी ने अपने तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों को चुनाव में उतारा था। मे.जनरल (रि.) भूवन चंद्र खंडूड़ी, भगत सिंह कोश्यारी और डा। रमेश पोखरियाल निशंक पर दांव खेलकर बीजेपी ने कई समीकरणों को साधने की कोशिश की थी। इन तीनों पूर्व मुख्यमंत्रियों ने अनुमान के अनुरूप प्रदर्शन किया। वहीं अजय टम्टा और महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह ने भी कठिन प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन किया। माला राज्यलक्ष्मी शाह ने 2012 के उपचुनाव में भी जीत दर्ज की थी। बहुजन समाजवादी पार्टी ने किया बेहतर प्रदर्शनउत्तराखंड में बहुजन समाजवादी पार्टी ने इस चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करते हुए तीसरे विकल्प के रूप में अपनी पहचान बनाई है। सभी सीटों पर बहुजन समाजवाद पार्टी ने अपना प्रदर्शन सुधारा है.  वहीं पूरे जोर शोर से चुनाव में उतरी आम आदमी पार्टी की बत्ती पूरी तरह गुल हो गई है। आप को अनुमान के मुताबिक वोट तो नहीं मिले, लेकिन दूसरे अन्य क्षेत्रियों दलों से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। रिजल्ट एक नजरसीट               विजयी प्रत्याशी              दल           टिहरी  :          माला राज्य लक्ष्मी शाह       बीजेपी हरिद्वार :          रमेश पोखरियाल निशंक     बीजेपीगढ़वाल :         भूवन चंद्र खंडूड़ी           बीजेपीउधम सिंह नगर :  भगत सिंह कोश्यारी        बीजेपीअल्मोड़ा :        अजय टम्टा

Posted By: Inextlive