-कोतवाली थाने में दो घंटे तक होता रहा समझौता

-एसपी वर्मा रोड के व्यक्तिने फोन कर की थी कंप्लेन

PATNA : एसपी वर्मा रोड के रहने वाले अलीम अंसारी ने पुलिस को खबर दी कुछ लोग उससे रंगदारी मांग रहे और धमकी दे रहे। सूचना मिलते ही कोतवाली और गांधी मैदान दोनों थाने की पुलिस वहां पहुंची। जब पड़ताल शुरू हुई, तो मामला रुपए के लेनदेन का निकला। दरअसल, जिसके खिलाफ रंगदारी की कंप्लेन की गई, वह गया शेरघाटी के जूडिशियल मजिस्ट्रेट रामसज्जन थे जो फिलहाल सस्पेंड हैं, जबकि अलीम अंसारी बिहार राज्य बुनकर कल्याण समिति के मेम्बर हैं। कोतवाली थाने में दो घंटे तक दोनों पक्षों ने बात की तो समझौता हो गया। वैसे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मजिस्ट्रेट साहब का काम करवाने के नाम पर अलीम अंसारी ने लाखों रुपए लिए थे। कई बार फोन करने के बाद भी बात नहीं हो पा रही थी। इस संबंध में कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि रंगदारी मांगने की बात सामने आई थी, मगर मामला रुपए के लेनदेन का निकला। दोनों पक्षों ने थाने में ही समझौता कर लिया। किसी ने लिखित कंप्लेन दर्ज नहीं करवाई है।

Posted By: Inextlive