-डीबीआईटी में स्टूडेंट्स ने एरोनॉटिकल में दिखाई प्रतिभा

-रोबोटिक वर्कशॉप में सीखी क्वाड कॉप्टर बनाने की टेक्नीक

DEHRADUN : देवभूमी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में आईआईटी दिल्ली और रोबोसेपियंस इंडिया के ज्वॉइंट वेंचर में दो दिनी रोबोटिक (एरोनॉटिकल) वर्कशॉप ऑर्गनाइज की गई। वर्कशॉप में स्टूडेंट्स को क्वॉड कॅाप्टर बनाने की विधि और टेक्नीक्स बताई गई। वर्कशॉप में स्टूडेंट्स ने अपनी क्रिएटिविटी का बेहतरीन प्रदर्शन किया। वर्कशॉप के दौरान रोबोसेपियंस संस्था के एक्सप‌र्ट्स ने स्टूडेंट्स को क्वॉड कॉप्टर की टेक्नोलॉजी के साथ-साथ एरोनॉटिक्स की भी जानकारी दी। इस मौके पर संस्थान के टेक्नोमाइंड ग्रुप द्वारा बनाए गए क्वॉड कॉप्टर को सभी ने खूब सराहा। इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डा। एमपी सिंह ने स्टूडेंट्स को टेक्नोलॉजी की अहमियत बताते हुए इसकी उपयोग पर बल दिया। संस्थान के चेयरमैन संजय बंसल ने टेक्नोलॉजी रिलेटेड वर्कशॉप को अहम बताया। उन्होंने क्वॉड कॉप्टर बनाने वाली कॉलेज की टीम को बधाई दी। इस अवसर पर प्रो। अशोक सेन, डा। पारुल गोयल, डा। अमित शर्मा, डा। एस गांधी सहित फैकल्टी और स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive