महाराष्ट्र सरकार और कंगना रनोट के बीच चल रही तकरार थमने का नाम नहीं ले रही। बीएमसी ने कंगना के घर पर अवैध निर्माण को लेकर नोटिस चिपकाया है। साथ ही उनके दफ्तर का काम भी रुकवा दिया।

मुंबई (पीटीआई)। बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के अधिकारियों ने मंगलवार को बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट के घर पर एक नोटिस चिपका दिया है। कंगना को ये नोटिस बंगले पर अवैध निर्माण को लेकर दिया गया है। जिसमें कहा गया कि कंगना ने नागरिक निकाय की मंजूरी के बिना यह निर्माण करवाया है। बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि, उस वक्त कंगना के घर पर कोई नहीं था। जिसके चलते नोटिस उनके घर के गेट पर चिपकाया गया है।

बाॅथरूम और दफ्तर का अवैध निर्माण
अधिकारी की मानें तो कंगना ने अपने घर पर जहां बाॅथरूम बनना चाहिए, उस जगह को दफ्तर में तब्दील कर लिया। जबकि सीढ़ी के नीचे अलग बाॅथरूम बनवाया जोकि नियमों के खिलाफ है। कंगना ने इसकी परमीशन किसी से नहीं ली। बीएमसी ने कंगना से 24 घंटे के भीतर जवाब देने को कहा है। नागरिक निकाय को यह बताने के लिए कि क्या उनके पास यह बनवाने की परमीशन थी। कंगना ने सोमवार को ट्विटर पर वीडियो शेयर कर कहा था कि बीएमसी उनके ऑफिस पहुंची है। उन्हें आशंका है कि बीएमसी संपत्ति को ध्वस्त कर सकती है। बीएमसी का कहना है कि, यह रेगुलर चेक का हिस्सा है जिसके बाद कंगना के घर पर अवैध निर्माण पाया गया।

कंगना को मिली वाई प्लस सिक्योरिटी
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सोमवार को कंगना रनोट को वाई-प्लस श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की। अब कंगना के साथ 10 सशस्त्र कमांडो रहेंगे। गृह मंत्रालय की तरफ से इस कदम पर कंगना ने अमित शाह को धन्यवाद दिया है। कंगना का कहना है कि कोई भी देशभक्त को कुचल नहीं सकता है। कंगना को यह सिक्योरिटी मुंबई के नेताओं के खिलाफ जवाबी लड़ाई के चलते दी गई। शिवसेना नेता संजय राउत ने कंगना को मुंबई में आने के बाद देख लेने की धमकी दी थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari