बॉलीवुड एक्‍टर अजय देवगन को लेकर बड़ी खबर सुनने को मिल रही है। दरअसल इन दिनों वह अपनी फिल्‍म 'शिवाय' को लेकर चर्चा में हैं। याद दिला दें कि बॉलीवुड सुपर स्टार अजय देवगन की पिछली फिल्म थी 'दृश्यम'। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इन दिनों अजय देवगन अपनी फिल्म 'शिवाय' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म से वह बतौर निर्देशक भी जुड़ेंगे।

ऐसा मानते हैं अजय देवगन
इसको लेकर अजय देवगन का खुद ये कहना है कि ये बात हकीकत है कि आप बिना सरकार की मदद और फंड के हॉलीवुड फिल्मों की बराबरी नहीं कर सकते हैं। बता दें कि 46 वर्षीय एक्टर अजय देवगन के लिए 'शिवाय' उनके जीवन का सबसे महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है। इस फिल्म को वह हॉलीवुड की तर्ज पर बनाना चाहते हैं।
जरूरत है सरकार की मदद की
इसके आगे उन्होंने बताया कि अब उनको इस बात का अहसास हो गया है कि उन्हें सरकार की मदद की जरूरत है, ताकि वह अपने  सिनेमा को हॉलीवुड फिल्मों की तर्ज पर बना सकें। उसके लिए जरूरत पड़ती है पर्याप्त बजट की, जो उनके पास नहीं होता है।
बोले अजय देवगन
अजय देवगन ने कहा कि वह खुद इस बात के लिए संघर्ष कर रहे हैं। इस एपिक ड्रामा से वो एक बार फिर डायरेक्टर की कुर्सी संभालेंगे। इससे पहले उन्होंने 'यू मी एंड हम' का भी निर्देशन किया था। इसको लेकर अजय देवगन ने कहा कि वह हमेशा से शॉट्स कहना पसंद करते आए हैं। उनको डायरेक्शन करना ही था।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma