एक्‍ट्रेस आलिया भट्ट हो या प्रियंका चोपड़ा आजकल ज्‍यादातर अभिनेत्रियां अभिनय के साथ-साथ सिंगिंग भी करने लगी है। एक्‍ट्रेस को सिंगिंग करने का ये चढ़ा क्रेज आज का नहीं है। पहले भी तमाम अभिनेत्रियां सिंगिंग में अपना हाथ आजमा चुकी हैं। आईए जानते है उन तमाम एक्‍ट्रेसेस के बारे में जिन्‍होंने एक्‍टिंग के साथ-साथ सिंगिंग भी की है।



प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका को बचपन से ही सिंगिंग का बेहद शौक था। अपने इस सिंगिंग टैलेंट को दिखाते हुए उन्होंने फेमस सिंगर पिटबुल के साथ 'Exotic' नाम का एक वीडियो एल्बम भी बनाया था जिसमें वो पिटबुल के साथ गाती हुई नजर आ रहीं थी। इसके बाद उन्होंने 'In my city' नाम का एक और एल्बम रिलीज किया था। बता दें कि इन एल्बम से नहीं बल्कि 2002 में आई तमिल फिल्म 'Thamizhan’ से प्रियंका ने अपनी सिंगिंग का डेब्यू किया था।

दिपल श
कलयुग और साहेब बीवी और गैंगस्टर जैसी चर्चित फिल्मों में काम करने वाली दीपल भी कई प्लेबैक कर चुकी हैं। इन्होंने मशहूर गानें 'कभी आर कभी पार' और 'रंगीला रे' के रिमिक्स वर्जन गाएं हैं।

माधुरी दिक्षित
जी हां अपनी एक्टिंग से सबको दिवाना बनाने वाली धक-धक गर्ल माधुरी दिक्षित भी इस लिस्ट में शामिल हैं। माधुरी ने भी अपनी सिंगिंग स्किल्स ट्राई की थी हालांकि उन्होंने एक या दो ही गानें गाए। उन्होंने फेमस सिंगर कविता कृष्णमूर्ती और पंडित बिरजू महाराज के साथ मिलकर देवदास फिल्म का सेमी क्लासिकल सॉन्ग 'काहे छेड़ मोहे' गाया था।

श्रीदेवी
जी हां श्रीदेवी भी इस लिस्ट में शुमार है। 1989 में आई फेम्स फिल्म चांदनी का सुपरहिट सॉन्ग ओ मेरी चांदनी श्रीदेवी ने गाया था। हालांकि ये उनके द्वारा गाया गया पहला और आखिरी सॉन्ग था।

सुरईया
चाइल्ड आर्टिटिस्ट के तौर पर अपना एक्टिंग करीयर शुरू करने वाली सुरईया 40 के दशक की मश्हूर एक्ट्रेस होने के साथ-साथ एक कमाल की सिंगर भी थीं। उन्होंने एक नहीं बल्कि कई हिट गानें गाएं हैं।

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma