अभी शीना बोरा हत्याकांड की गुत्थियां पूरी तरह सुलझी भी नहीं हैं की इस पर फ़िल्म बनने की बात सामने आ गई।


मशहूर निर्माता निर्देशक महेश भट्ट ने कहा कि उनकी आगामी फ़िल्म की कहानी इस घटनाक्रम से मिलती जुलती है वहीं निर्देशक मनीष सिंह ने भी इसी घटनाक्रम को अपनी फ़िल्म की पटकथा का विषय बना लिया है।दरअसल असल ज़िंदगी के यह क्राईम सीन फ़िल्मी पर्दे पर भी ख़ूब मसाला पेश करते हैं और इसलिए बीबीसी ने ऐसी ही कुछ फ़िल्मों पर नज़र डाली जो हत्या की उलझी-सुलझी गुत्थियों की पृष्टभूमि पर तैयार हुई हैं।आरुषि हत्याकांडमॉडल जेसिका लाल की हत्या वर्ष 1999 में दिल्ली में एक नाईट क्लब में हुई थी।इस हत्याकांड ने उस वक़्त काफ़ी सुर्ख़ियां बटोरी थीं और जेसिका की हत्या के मुख्य आरोपी मनु शर्मा को साल 2006 में उम्रक़ैद की सज़ा सुना दी गई थी।
इस हत्याकांड पर निर्माता निर्देशक राजकुमार गुप्ता ने वर्ष 2011 में फ़िल्म 'नो ऑन किल्ड जेसिका' बनाई जिसमें रानी मुखर्जी और विद्या बालन मुख्य भूमिका में थीं।विद्या ने जेसिका की बहन और रानी ने एक पत्रकार की भूमिका निभाई थी।नीरज ग्रोवर हत्याकांडहिट एंड रन केस का नाम आते ही दो केस दिमाग़ में आते हैं जिसमें पहला है अभिनेता सलमान ख़ान और दूसरा दिल्ली के कारोबारी संजीव नंदा का।


साल 1999 में दिल्ली के लोधी रोड इलाक़े में बड़े बिज़नेस घराने से आने वाले संजीव नंदा ने 7 लोगों को अपनी कार से कुचल दिया था।इस मुद्दे पर बॉलीवुड में 'जॉली एल एल बी' फ़िल्म बनाई गई जिसके निर्देशक थे सुभाष कपूर और यह फ़िल्म 2013 में रिलीज़ हुई थी।अरशद वारसी और बोमन ईरानी की मुख्य भूमिका वाली इस भूमिका में कुछ अंश सलमान ख़ान के हिट एंड रन केस से भी लिए गए थे, लेकिन निर्माता निर्देशक और फ़िल्म से जुड़े किसी भी व्यक्ति ने इस बात की पुष्टि नहीं की थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh