रणवीर सिंह की फिल्म '83' कपिल देव की बायोपिक है। पहले फिल्म अप्रैल में रिलीज होने जा रही थी पर किसी कारण फिल्म की रिलीज डेट आगे बढा़ कर 30 अगस्त 2019 कर दी गई है। इससे पहले भी बॉलीवुड में कई क्रिकेटर्स की बायोपिक बन चुकी हैं। जानिए बॉलीवुड में अब तक किन क्रिकेटर्स की जिंदगी पर आधारित फिल्म बनाई जा चुकी है।


पूर्व कप्तान एमएस धौनीसुशांत सिंह राजपूत और दिशा पाटनी की साल 2016 में भारत के पूर्व कप्तान एमएस धौनी पर बनी फिल्म रिलीज हूई थी। ये फिल्म धौनी के करियर और निजी जीवन पर आधारित थी। फिल्म में धौनी की भूमिका सुशांत सिंह राजपूत ने निभाई थी। फिल्म नीरज पांडे के निर्देशन में बनी थी। फिल्म का नाम भी 'एमएस धौनी' था। सचिन की बॉयोपिक
सचिन की रियल लाइफ पर भी फिल्म बनाई जा चुकी है। इस फिल्म में किसी एक्टर ने उनका किरदार नहीं निभाया क्योंकी ये फिल्म एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म 'सचिन' है। सचिन की रोज मर्रा के काम को कैप्चर करने के लिए कैमरामैन बिना उनकी जिंदगी में दखल दिये उनकी फिल्म बनाने का काम कर रहे थे। सचिन के निजी जीवन पर आधारित ये फिल्म 26 मई, 2017 को रिलीज हुई थी। फिल्म में एक भी सॉग नहीं शामिल था। सचिन की बायोपिक एक विदेशी डॉयरेक्टर ने अपने हाथ में ली थी।

Posted By: Vandana Sharma