आज कई बार देश में क्रिमिनल का स्‍टेट्स लीजेंड सा लगता है। इसके पीछे शायद बड़ी वजह अपराध पर बनने वाली फिल्‍में हो सकती हैं। लोग जब भी किसी अपराधी के बारे में बात करते हैं तो सबसे पहले बॉलीवुड फिल्‍मों का जिक्र करते हैं। अब तक यहां पर गैंगस्‍टर डॉन भाई जैसे कैरेक्‍ट पर कई फिल्‍में बन चुकी हैं। ऐसे में बहुत से लोग मानते हैं कि क्रिमिनल का लीजेंड स्‍टेट्स बनाने में बॉलीवुड अहम रोल प्‍ले कर रहा है। क्‍या आप भी यही मानते हैं। पढ़ें ये पूरी खबर...

शब्द का इस्तेमाल
आज बॉलीवुड में एंग्री यंग मैन, रोडसाइड रोमियो, एवरीथिंग न.1, खिलाड़ी, मजनू, रॉबिनहुड पांडे, मस्तानी जैसे कई टाइटल ऐसे हैं। जो काफी फेमस हो चुके हैं। हालांकि ये सारे कैरेक्टर डॉन, भाई, गैंगस्टर की ओर इंडीकेट करते हैं। बॉलीवुड फिल्मों में भाई शब्द एक आम इंसान या बहनों के भाई के लिए कम मोहल्ले व इलाके के भाई के लिए ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा जो लोग अंडरवर्ल्ड की दुनिया से जुड़े होते हैं उनके लिए भी सबसे ज्यादा इसी शब्द का इस्तेमाल होता है। उदाहरण के लिए आपको 1978 में आई फिल्म डॉन याद होगी।

कहानी को दिखाया
इस फिल्म में अब्दुल लतीफ की कहानी को दिखाया गया है। वह शराब के साथ-साथ हथियारों की तस्करी कर वह कुछ ही सालों में लतीफ गैंगस्टर बन जाता।हालांकि वह किसी गैंगवार में खुद सामने नही आया। फिल्म में शाहरुख के अलावा नवाजुद्दीन सिद्दकी लीड रोल में दिखे थे। धूम फिल्म भी इन फिल्मों की श्रेणी में भी शामिल है। यह फिल्म भी कई किस्तों में आई। आज भी इन फिल्मों के  डॉयलाग खूब पसंद किए जाते हैं। जिन्हें अक्सर लोग बोलते हैं। जिनमें डॉन फिल्म का यह डॉयलाग डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामूकिन है... सबसे ज्यादा बोला जाता है।
मेरा शरीर जैसा भी है, मुझे इससे प्यार है : विद्या बालन

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Shweta Mishra