खबर है कि बॉम्‍बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान की फिल्‍म 'फैन' को बड़ी राहत दी है। इस क्रम में कोर्ट की ओर से फिल्‍म की रिलीज पर रोक लगाने से इंकार कर दिया गया है। बताते चलें कि एक लेखक ने कॉपीराइट के उल्‍लंघन का आरोप लगाते हुए फिल्‍म के खिलाफ न्‍यायालय में मामला दायर किया था।

ऐसी है जानकारी
इस मामले में न्यायाधीश गौतम पटेल ने लेखक-निर्देशक महेश दोइजोड़े की ओर से दायर मुकदमे पर सुनवाई की गई। इस सुनवाई के दौरान लेखक ने इस बात का दावा किया था कि उन्होंने 1994 में एक कहानी लिखी थी। वह कहानी 'फैन' से बिल्कुल मिलती-जुलती है।
लेखक ने बताया ऐसा
लेखक दोइजोड़े ने बताया कि उन्होंने 1997 में राइटर्स एसोसिएशन में एक फिल्म को पंजीकृत कराया था। उन्होंने उस फिल्म को नाम दिया था 'अभिनेता'। उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि 1997 में ही उन्होंने फिल्म की कहानी को यश चोपड़ा को भी सुनाया था। उन्हें इसकी कहानी बहुत पसंद आई थी। गौरतलब है कि उस समय यश चोपड़ा फिल्म 'दिल तो पागत है' की शूटिंग कर रहे थे।
शाहरुख को भी सुनाई थी कहानी
सिर्फ यही नहीं उन्होंने इस बात का भी दावा किया कि इसकी कहानी को उन्होंने शाहरुख खान को भी सुनाया था। उनको भी ये कहानी काफी पसंद आई थी। इसके बाद यश चोपड़ा ने उनको इस बारे में आदित्य चोपड़ा से भी बात करने को कहा था। इसके बाद उसका कोई सकारात्मक परिणाम निकलकर सामने नहीं आया।
न्यायालय ने किया इंकार
उन्होंने जब फिल्म का ट्रेलर देखा तो उनको मालूम पड़ा कि इसकी कहानी उनकी लिखी कहानी से काफी मिलती-जुलती है। अब फिलहाल अपनी शिकायत को लेकर उन्होंने अदालत का दरवाजा खटखटाया है, लेकिन इस पर भी लगता है कि उनको कोई पॉजीटिव रिस्पॉन्स नहीं मिलेगा। फिल्म पर रोक लगाने से न्यायालय ने साफ इंकार कर दिया है।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma