केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में फैसला लिया गया है कि बोनस गणना पर सीलिंग की सीमा को पहले से दुगना कर दिया जाए। इसके साथ ही बोनस पाने के लिए वेतन की सीमा भी बढ़ा दी जाए।


वेतन सीमा होगी दुगनीकारखानों और 20 या इससे ज्यादा कर्मचारियों वाले प्रतिष्ठानों में बोनस की गणना के लिए वेतन की सीमा दोगुनी करके सात हजार रुपये कर दी गई है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को यह फैसला किया। मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक सूत्र ने बताया, ‘बोनस की गणना के लिए मासिक वेतन (बेसिक) की सीमा 3,500 रुपये से बढ़ाकर सात हजार रुपये करने का फैसला किया गया। इसके लिए बोनस भुगतान (संशोधन) विधेयक, 2015 को मंजूरी दे दी गई। यह संशोधन एक अप्रैल, 2015 से लागू होगा। 21 हजार वेतन पाने वालों को भी बोनस
विधेयक में बोनस के पात्र कर्मचारियों के लिए वेतन की सीमा 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 21 हजार रुपये करने की बात भी कही गई है। इसका मतलब है कि जिन कर्मचारियों का वेतन हर माह 21 हजार रुपये बनता है, वे भी बोनस के हकदार होंगे। फिलहाल बिहार में चुनाव चल रहा है। इस वजह से सरकार ने यह फैसला लागू करने के लिए चुनाव आयोग की अनुमति मांगी है। यदि आयोग की अनुमति मिल जाती है, तो यह दीपावली औद्योगिक कर्मचारियों के लिए दोहरी खुशी लेकर आएगी। माना जा रहा है कि सरकार इसे अध्यादेश के जरिये लागू करेगी।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Molly Seth