- मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी पर आधारित अमित त्रिपाठी की किताब का विमोचन

ALLAHABAD: इंजीनियर व मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के बीच लोकप्रिय केमेस्ट्री विशेषज्ञ इंजीनियर अमित त्रिपाठी की पुस्तक का सोमवार को विमोचन हुआ। साई स्टडी सेंटर के सिविल लाइंस स्थित साई सभागार में आयोजित कार्यक्रम में एचओडी वनस्पति विज्ञान इलाहाबाद यूनिवर्सिटी प्रो। अनुपम दीक्षित के कर कमलों से पुस्तक का विमोचन किया गया। इं। अमित त्रिपाठी की किताब कंसेप्चुअल प्रॉब्लम इन आर्गेनिक केमेस्ट्री है। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि शियाट्स के डीन प्रो। डॉ। डीएम डेनिस थे। कार्यक्रम में शिक्षाविदें के साथ ही बड़ी संख्या में मेडिकल व इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स मौजूद रहे।

स्टूडेंट्स के लिए रहेगी हेल्पफुल

साई स्टडी सेंटर में विमोचन कार्यक्रम के दौरान प्रो। अनुपम दीक्षित ने बताया कि यह पुस्तक इंजीनियरिंग व मेडिकल की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को चमत्कारी परिणाम दिला सकती है। पुस्तक के लेखक व साई स्टडी सेंटर के निदेशक अमित त्रिपाठी ने पुस्तक की उपयोगिता व आवश्यकता पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर साई स्टडी सेंटर के निदेशकगण डॉ। आरसी मिश्र, एसके सिंह, बीएम भारद्वाज, एसएन मिश्रा, संजय द्विवेदी, पुष्पेन्द्र यादव व करियर कोचिंग के डायरेक्टर जफर बख्त, प्रबंधक सुरेश चौहान, दस्तक कोचिंग के निदेशकगण नसीम सिद्दीकी, दिलीप कुशवाहा, मुकेश बरनवाल, प्रदीप राय व रवि सिन्हा मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive