Patna : पटना एयरपोर्ट पर इंडिगो ने भी 16 अगस्त के बाद की बुकिंग पर रोक लगा दी है. मंडे से इंडिगो की बुकिंग पूरी तरह से बंद कर दी गई है.


डिस्टर्बेंस को भी हटा दिया गया
स्टेट गवर्नमेंट ने एएआई के मानक के अनुसार एक वीक में पेड़ों की कटाई-छंटाई कर लेने की बात कही है। गवर्नमेंट के अंडर में आने वाले डिस्टर्बेंस को भी हटा दिया गया है। इसके अलावा रेलवे के अंडर आने वाले पेड़ों सहित दूसरे डिस्टर्बेंस के लिए डीआरएम ईस्ट सेंट्रल रेलवे दानापुर को लेटर लिखा गया है। एयरक्राफ्ट नियम 1994 के तहत डीजीसीए को डिस्टर्बेंस हटाने का राइट है। इस संबंध में लोकल म्यूनिसिपल अथॉरिटी को निर्देश दिया गया है। उन्हें कहा गया है कि रिलेटेड लोगों को इसके लिए नोटिस जारी करे, ताकि डीजीसीए आगे की कार्रवाई कर सके।

को-ऑपरेट करेगी गवर्नमेंट
गवर्नमेंट ने कहा है कि एएआई को गवर्नमेंट पूरी तरह से को-ऑपरेट करेगी। इसके लिए एयरपोर्ट के एरिया में चिह्नित पेड़ों की कटाई-छंटाई के लिए गवर्नमेंट पूरी तरह से तैयार है। मंत्रिमंडल सचिवालय ने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष को इस बावत लेटर लिखा है। एएआई के लेटर के बेस पर रूल्स के अकॉर्डिंग रनवे के 25/7 के दायरे में आने वाले पेड़ों की कटाई-छंटाई की जा रही है। गौरतलब हो कि 29 मार्च को संगत समिति ने एयरपोर्ट के ऑपरेशनल टीम ने इसके सराउंडिंग एरिया का इंस्पेक्शन किया था। इसमें निजी, रेलवे और इंडियन गवर्नमेंट के अंडर आने वाले लैंड में पेड़ की कटाई-छंटाई की बात कही गई थी। जू के पेड़ों के लिए रीजनल ऑफिस भुवनेश्वर को लेटर भेजा गया है। इसी के आलोक में एडिशनल प्रिंसिपल सीसीएफ सेंट्रल जेके तिवारी ने 10 जुलाई को पटना का दौरा किया था.

Posted By: Inextlive