ब्रिटेन के एक सरकारी स्कूल की भारतीय मूल की मुख्य अध्यापिका ने आठ साल से कम उम्र की छात्राओं पर हिजाब पहनने से रोक लगा देने का फैसला लिया था। मुख्य अध्यापिका के इस फैसले ने उन्हें सोशल साईट्स पर ट्रोल होने के लिए मजबूर कर दिया। करीब हफ्ते भर से सोशल साईट्स पर नीना का हिजाब बैन करने को लेकर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो से गुस्साए लोगों ने नीना की तुलना जर्मनी के तानाशाह हिटलर से कर दी। स्कूल प्रशासन इस मामले को लेकर नीना के समर्थन में है।


नीना माफी मांगने पर हुईं मजबूरनीना जिस स्कूल की मुख्य अध्यापिका हैं, उस स्कूल के ज्यादातर छात्र भारत, बांग्लादेश और भारत के हैं, इसलिए मामले ने तूल पकडा़। बीते सोमवार स्कूल प्रबंधन और माता-पिता की बैठक हुई थी, जिसमें एक स्थानीय सांसद स्टीफन भी शामिल थे। इस बैठक में नीना को मांफी मांगने के लिए मजबूर किया गया और स्कूल प्रबंधन से अपने फैसले को वापस लेने की बात कही गई। इस पर स्कूल प्रशासन ने कहा की नीना एक बहुत ही अच्छी अध्यापिका हैं। हिजाब बैन फैसला वापसीब्रिटेन के इस सरकारी स्कूल ने अपनी गलती मानते हुए अपने इस फैसले को बदलने की पुष्टी की है। स्कूल ने कम उम्र की छात्राओं के हिजाब पहनने और धार्मिक मुद्दों से जुड़े स्कूली फैसलों में ब्रिटेन सरकार के दिशा-निर्देशों की सहायता मांगी है। किशोरों ने सरेआम घसीटा महिला का हिजाब
इससे पहले भी लंदन में एक भीड़भाड़ वाले इलाके में 2 किशोरों ने एक 20 साल की युवती का हिजाब खींचा। लंदन के चिंगफोर्ड में ये महिला अकेली जा रही थी और उसके अकेले होने का फायदा उठा कर 2 किशोरों ने उसका पीछा कर उसका हिजाब खींच लिया और उसके साथ मारपीट भी की। बाद में लंदन पुलिस नें अपने बयान में दोनों किशोरों की उम्र 17 और 19 साल बताई।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari