हमेशा से रहस्‍य बना सवाल पहले मुर्गी आई या अंडा फाइनली अब सुलझ गया है। ब्रिटिश वैज्ञानिकों ने हाल ही में इसका जवाब ढूंढ निकाला है। जिसमें यह साफ हो गया कि पहले मुर्गी आई थी। अब जाहिर सी बात है कि आपके दिमाग में सवाल फिर उठेगा कि आखिर वो कैसे ? आइए जानें वैज्ञानिकों के सबूत सहित इस दावे के बारे में...

मुर्गी के आने के दावा
पहले मुर्गी आई या अंडा यह सवाल काफी छोटा है, लेकिन आज तक बड़े से बड़ा इंसान इसका सही जवाब न दे पाया। इन दोनों में पहले कौन आया यह आज तक साबित नहीं हो पाया था लेकिन अब शेफील्ड और वारविक यूनिवर्सिटी की ओर से पहले मुर्गी के आने के दावा हुआ है। यह खबर डेली एक्सप्रेस ने पब्िलश्ा की है। ऐसे में इस रिसर्च रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों का कहना है कि पहले मुर्गी का जन्म हुआ है। इसके बाद ओवोक्लाइडिन नाम के प्रोटीन से अंडे के खोल का निर्माण हुआ है। इस प्रोटीन के बिना अंडे का निर्माण होना कठिन है।

मुर्गी कहां से और कैसे
हालांकि रिपोर्ट में इस बात का जिक्र नहीं है कि मुर्गी कहां से और कैसे आई है। वहीं इस संबंध में प्रोफेसर जॉन हार्डिंग का कहना है कि हकीकत में यह रासायनिक प्रक्रिया काफी चौकाने वाली है। मुर्गी के शरीर में अंडे के छिलके का तैयार होना एक दुर्लभ प्रक्रिया है। ऐसे में अगर इसे समझ लिया जाए तो और ज्यादा नए तथ्य सामने आने की संभावना है। इससे काफी तेजी से विकास की ओर बढ़ा जा सकता है। उनका यह भी कहना है कि प्रकृतिअपने अनोखे तरीकों से हर तरह के समाधान करने की क्षमता रखती है।

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Shweta Mishra