- टीआईए की मौत के बाद स्टेशन से गायब हुए दलाल

- दून में ज्यादातर पार्सल पहुंचता है दलालों के जरिए

- दो दिन से रेलवे स्टेशन से नहीं उठा पार्सल से आया सामान

DEHRADUN : रेल पार्सल से दून में दलालों के जरिए रेलवे स्टेशन पर कितना सामान पहुंचता है, इसे बीते दो दिन से रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म बयां कर रहे हैं। स्टेशन के प्लेटफॉर्म के प्रवेश गेट से लेकर सभी प्लेटफार्म पर ट्रेनों से पार्सल के जरिए आया सामान फैला पड़ा है, जबकि इसमे से काफी सामान पार्सल गोदामों में भर दिया गया है। इसमें काफी सामान ऐसा है जिसे पूछने वाला कोई नहीं है।

पार्सल को कोई नहीं पूछने वाला

ट्यूजडे को रेलवे के सीनियर टीआईए के सुसाइड के बाद उनके सुसाइड नोट में दलालों के सरगना सहगल का नाम सामने आया तो स्टेशन से पार्सल उठाने वाले दलाल भी वहां से निकल गए। इसके बाद स्टेशन ट्रेनों से आए सैकड़ों पार्सल के पैकेट ऐसे पड़े हैं, जिन्हें कोई पूछने वाला तक नहीं है। वहीं सूत्रों का कहना है कि स्टेशन से भागे पार्सल दलालों के सरगना अब इस सामन को सील होने से बचाने के लिए सामन मंगाने वालों को ही स्टेशन से पार्सल पैकेट लेने के लिए भेज रहे हैं।

Posted By: Inextlive