सीओ बोले, फोर्स उपलब्ध रही तो शुक्रवार को ही चकिया स्थित आवास पर होगी कार्रवाई

ALLAHABAD: पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक अशरफ के घर फिर कुर्की होगी। धूमनगंज थाना क्षेत्र के मरियाडीह इलाके में हुए बहुचर्चित अलकमा हत्याकांड में अशरफ के घर की कुर्की का दोबारा आदेश हुआ है। कुर्की से पहले पुलिस अशरफ के घर नोटिस चस्पा कर मुनादी करा चुकी है। सीओ सिविल लाइंस श्रीश चंद्र के मुताबिक, शुक्रवार को फोर्स उपलब्ध रही तो कार्रवाई की जाएगी।

सत्ता बदलते ही बढ़ी मुश्किलें

सत्ता बदलते ही पूर्व सांसद अतीक और उनके भाई खालिद अजीम अशरफ की मुश्किलें बढ़ गई। अतीक अहमद देवरिया जेल में है जबकि अशरफ फरार है। उस पर 50 हजार रुपये इनाम की संस्तुति की गई है। धूमनगंज में आबिद प्रधान की बहन अलकमा और कार चालक सुरजीत की हत्या की गई थी। मामले की नए सिरे से जांच हुई तो आबिद प्रधान के साथ अतीक अहमद, अशरफ समेत उनके करीबियों को नामजद किया गया। तमाम आरोपी जेल चले गए, लेकिन अशरफ फरार हो गए। इसी मामले में अब अशरफ के घर की कुर्की का आर्डर हुआ है। सीओ श्रीश चंद्र के मुताबिक, शुक्रवार को अशरफ के घर की कुर्की की जाएगी। इससे पहले दो अन्य मामलों में पुलिस अशरफ के घर की कुर्की कर चुकी है। तब ट्रक पर सामान लादकर ले जाया गया था।

Posted By: Inextlive