पाकिस्तान में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के उत्तराधिकारी की दौड़ में इस समय सबसे आगे प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई और पंजाब के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ हैं. पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज के प्रत्याशी का चुनाव जीतना तय है. ऐसे में शाहबाज के राष्ट्रपति बनने के पूरे आसार हैं.


कामकाज हो जाएगा आसानदेश में राष्ट्रपति चुनाव 6 अगस्त को होगा. नवाज के नजदीकी सहयोगियों ने उन्हें सलाह दी है कि राष्ट्रपति कार्यालय यदि किसी घर के आदमी के पास ही रहे तो सरकार का कामकाज आसान हो जाएगा. नवाज सरकार सुधारों के रास्ते पर आगे बढ़ रही है. ऐसे में वह नहीं चाहते कि राष्ट्रपति उनके कामों में अड़ंगा डालें.सिंध के गवर्नर भी हैं एक पसंदयदि शाहबाज के अलावा कोई और इस पद पर पहुंचा तो वह अपना राजनीतिक एजेंडा आगे बढ़ा सकता है. इससे पार्टी को नुकसान होने की संभावना है. पूर्व सेना प्रमुख परवेज मुशर्रफ के तख्तापलट को झेल चुके नवाज बेहद सोच समझकर  राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी का चुनाव करेंगे. सूत्रों ने बताया कि यदि शाहबाज तैयार नहीं होते तो सिंध के गवर्नर ममनून हुसैन को चुनाव लड़ाया जा सकता है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh