बॉंबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने आर्थिक संकट से जूझ रही किंगफिशर एयरलाइंस की ट्रेडिंग को बंद करने का फैसला लिया है. किंगफि‍शर एयरलाइंस ने ऑर्थिक संकट के चलते उड़ान भरना बंद कर दी है.


1 दिसंबर से बंद होगी किंगफिशर की ट्रेडिंगदेश के प्रमुख स्टॉक एक्सचेंजों बीसीई और एनसीई ने विजय माल्या की कंपनी यूबी इंजीनियरिंग लिमिटेड के शेयरों के कारोबार को आगामी एक दिसंबर से स्थगित करना तय किया है. गौरतलब है कि दोनों शेयर बाजारों ने कंपनी को जारी नोटिस में यह जानकारी प्रोवाइड कराई है. नोटिस में कंपनी द्वारा वित्तीय परिणामों की जानकारी नही प्रदान करने की वजह से कारोबार पर रोक लगाने की बात कही गई है. दो सालों से जमीन पर किंगफिशरकभी देश की दूसरी सबसे बड़ी एयरलाइंस के रूप में चर्चित किंगफिशर एयरलाइंस वर्तमान स्थिति में अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है. कंपनी ने शेयरबाजारों को जून में खत्म हुई तिमाही और उससे पहले की तिमाही की वित्तीय परिणामों की रिपोर्ट प्रोवाइड कराई है. गौरतलब है कि किंगफिशर ने पिछले दो सालों से वित्तीय संकट की वजह से कोई उड़ान नही भरी है.


किंगफिशर एयरलाइंस ने डुबोया माल्या को

बिजनेसमैन विजय माल्या को सबसे ज्यादा नुकसान उनकी एयरलाइंस किंगफिशर से हुआ है. किंगफिशर एयरलाइंस के बंद होने से विजय माल्या के ऊपर बैंकों का करोड़ो रुपया उधार चढ़ गया. इसके बाद माल्या ने युनाइटेड स्पिरिट्स में अपनी हिस्सेदारी एक ब्रिटिश कंपनी डिएगो को बैच दी. वर्तमान में इस कंपनी के केवल 5.2 परसेंट शेयर माल्या के पास हैं. गौरतलब है कि उन्हें इस पद पर बने रहने के लिए कम से कम एक परसेंट शेयर अपने पास रखने होंगे. लेकिन अगर कोई भी व्यक्ति कानूनी रूप से डिफॉल्टर घोषित हो जाता है तो उसे डायरेक्टर लेवल का पद छोड़ना होता है.यूबीआई ने घोषित किया डिफॉल्टरकलकत्ता स्थित बैंक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने माल्या को विलफुल डिफॉल्टर घोषित कर दिया है. इसके खिलाफ माल्या कोर्ट में गए हैं. इसलिए कलकत्ता अदालत का फैसला माल्या के लिए काफी मायने रखता है. गौरतलब है कि तीन अन्य बैंक भी इस तरह का कदम उठाने पर विचार कर रहे हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra