इस हफ्ते में आज शुरूआती दिन शेयर मार्केट हरे रंग के साथ कारोबार करता रहा. सेंसेक्‍स जहां 116.32 अंक ऊपर चढ़कर 27206.74 पर बंद हुआ. वहीं दूसरी ओर निफ्टी में भी 24.85 अंक की तेजी देखी गई. निफ्टी 8146.30 पर बंद हुआ.

टाटा मोटर्स रहा टॉप पर
बीएसई के 30 कंपनियों वाले शेयरो में टाटा मोटर्स 3.93 परसेंट की बढ़त के साथ टॉप पर रहा. इसके अलावा ओएनजीसी 3.48 परसेंट, आईटीसी 3.12 परसेंट, हीरो मोटो 1.65 परसेंट बढ़त पर रहे. इसके विपरीत एशियाई बाजारों के नाकारात्मक रुख के बीच फंडों और खुदरा निवेशकों की बिकवाली से देश के शेयर बाजार सोमवार को गिरावट के साथ खुले. कारोबार के दौरान सेंसेक्स 166 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ 27 हजार के स्तर से नीचे पहुंच गया.

मार्केट में बढ़त का दौर

30 शेयरों पर आधारित बंबई शेयर बाजार बीएसई का सेंसेक्स 166.32 अंक यानि 0.61 फीसद की गिरावट के साथ 26,924.10 के स्तर पर पहुंच गया. सेंसेक्स में पिछले सत्र में 27.79 की गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का निफ्टी भी 56.65 यानि 0.69 फीसद की गिरावट के साथ 8,064.80 पर पहुंच गया. मुनाफावसूली के चलते रियल्टी, कैपिटल गुड्स, मैटल, ऑटो, पॉवर और बैंकिंग क्षेत्र के शेयरों में गिरावट देखी गई. उधर, एशियाई बाजारों में जापान का निक्कई 0.81 फीसद और हांगकांग का हेंगसेंग 1.34 फीसद गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है. अमेरिका का डाओ जोंस शुक्रवार को 0.08 फीसद बढ़त के साथ बंद हुआ था.

Hindi News from Business News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari