टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर भारत संचार निगम लिमिटेड बीएसएनएल और इनमारसैट ने हाल ही में एक नया भारतीय जीएसपीएस लॉन्‍च किया है। इसके जरिए सैटेलाइट फोन सेवाएं शुरू की जाएंगी और देश में बिना टॉवर के भी फोन अच्‍छा काम करेंगे। सबसे खास बात तो यह है कि इसकी सुविधा सरकारी और निजी क्षेत्र के ग्राहकों दोनों को मिलेगी। ऐसे में अब आप यहां नीचे पढ़ें कि ये सैटेलाइट फोन कैसे करेगा काम...

 

कुल 14 सैटेलाइट लगाए गए
जी हां हाल ही में सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने इनमारसैट के जरिये सैटेलाइट फोन सर्विस शुरू की है। इस सेवा से उन क्षेत्रों में भी अच्छी फोन सुविधा मिलेगी जहां पर हमेशा नेटवर्क की प्रॉब्लम रहती है। इससे फ्लाइट और समुद्री जहाजों पर जाने वालों को फोन की समस्या से दो चार नहीं होना पड़ेगा। सबसे खास बात तो यह है कि इसके लिए इनमारसैट में कुल 14 सैटेलाइट लगाए गए हैं। जो काफी तेजी से काम कर रहे हैं। वहीं यह सर्विस अभी पहले सरकारी विभागों में शुरू की जाएगी। 

 

 


सैटेलाइट सर्विस की तारीफ की

प्राकृतिक आपदा प्रबंधन एजेंसियों, राज्य पुलिस, रेलवे, सीमा सुरक्षा बल जैसे कई दूसरे सरकारी विभाग इसमें शामिल होंगे। इसके बाद बहुत जल्द इस सर्विस को निजी क्षेत्रों में भी चालू कर दिया जाएगा। इस संबंध में बीएसएनएल का कहना है कि इसे दूरसंचार विभाग की ओर से लाइसेंस मिल चुका है। ऐसे में गाजियाबाद स्थित नया जीएसपीएस गेटवे बीएसएनएल और इनमारसैट को पूरे देश में सैटेलाइट फोन यूजर्स के लिए सक्षम बनाएगा। वहीं इस खास मौके दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने सैटेलाइट फोन सर्विस की तारीफ की।

वॉयस और एसएमएस सर्विस

दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा का कहना है कि इनमारसैट की चौथी पीढ़ी के सैटेलाइट के माध्यम से यह सेवा सभी के लिए बेहतर साबित होगी। वहीं बीएसएनएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव का कहना है कि यह डिजिटल इंडिया की ओर एक बड़ा कदम है। इससे देश में फोन यूजर्स की संख्या में इजाफा होगा। इतना ही नहीं सैटेलाइट मोबाइल वॉयस और एसएमएस सर्विस भी लोगों को पसंद आएगी। वहीं विश्व दूरसंचार दिवस के अवसर पर बीएसएनएल ने फेसबुक और मोबीक्विक के साथ कई करार किए हैं। 

 

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra