नेक्स्ट वीक सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी दाखिले के लिए जारी करेगा नोटिफिकेशन

शासन की मंजूरी के बाद दाखिले की प्रक्रिया के लिए तैयार हुआ प्रॉसेस

ALLAHABAD: सूबे के बीटीसी कालेजों में दाखिले की तैयारी शुरू हो गई है। सचिव परीक्षा नियामक कार्यालय की ओर से अगले सप्ताह नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा। बीटीसी सत्र 2015-16 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 23 जून की दोपहर से शुरू होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू करने के लिए शासन से मंजूरी मिलने के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने नए सत्र में दाखिले की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए समय सारिणी भी तैयार कर ली है।

80 हजार सीटों पर होना है दाखिला

सूबे में डायट व निजी बीटीसी कालेजों में सत्र 2015-16 में दाखिले के लिए लगभग 80 हजार सीटें रिक्त हैं। सीटों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को आवेदन करना है। दाखिले के ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 11 जुलाई तक ही पूरी की जा सकती है। जबकि ई चलान को जमा करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई निर्धारित की गई है। दाखिले के लिए जारी किए गए शासनादेश में अभ्यर्थियों के उम्र सीमा का निर्धारण भी किया गया है। दाखिले के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र एक जुलाई 2015 को 18 वर्ष से कम या 35 वर्ष से अधिक नहीं होती है। दाखिले के लिए जारी शासनादेश में कहा गया है कि अनुसूचित जाति, जनजातियों व पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों को उम्र सीमा में पांच वर्ष की छूट दी जाएगी। विकलांग अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में 15 वर्ष की छूट होगी। भूतपूर्व सैनिकों की आयु में छूट नियमानुसार यदि सेना के किसी भूतपूर्व कर्मचारी द्वारा सेना में की गई सेवा की सम्पूर्ण अवधि उसकी वास्तविक आयु में से घटा दी जाती है और यदि इस प्रकार घटायी गई आयु निर्धारित अधिकतम आयु सीमा से तीन वर्ष से अधिक न हो, तो यह समझा जाता है कि वह ऐसी सेवाओं तथा पदों पर भर्ती की आयु से संबंधित शर्तो को पूरा करता है। इसके साथ ही अन्य दिशा निर्देश भी जारी किए गए है।

महत्वपूर्ण तिथियां

विज्ञापन जारी करने की तिथि 20 से 22 जून

आन लाइन रजिस्ट्रेशन की शुरुआत 23 जून को दोपहर एक बजे से

ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 11जुलाई 2016 शाम छह बजे

ई चलान जमा करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई

ऑनलाइन आवेदन में की गई त्रुटियों का संशोधन 20 जुलाई से 22 जुलाई शाम छह बजे

चयन के लिए मेरिट जारी करने की तिथि 21 अगस्त से 21 सितम्बर तक

प्रशिक्षण प्रारम्भ करने की तिथि 22 सितंबर

Posted By: Inextlive