- केंद्रीय योजनाओं के लिए 848.11 करोड़ का प्रावधान

- कुंभ के लिए 100 करोड़, श्राइन बोर्ड के लिए 10 करोड़

देहरादून

विधानसभा सत्र के दूसरे दिन थर्सडे को सदन में चालू वित्तीय वर्ष के लिए 2533.90 करोड़ का पहला अनुपूरक बजट पेश किया गया। अनुपूरक में सरकार ने वित्तीय वर्ष के बाकी 3 माह में अपने अधूरे प्रोजेक्ट को पूरा करने पर जोर दिया है। शहरी व ग्रामीण अवस्थापना सुविधाओं के विकास, सड़क, पुलिया, पेयजल, ड्रेनेज के साथ ही रिमोट विलेजेज व बॉर्डर एरियाज के लिए बड़ी राशि का प्रावधान किया गया है। बजट में चार धाम श्राइन बोर्ड के लिए 10 करोड़ की राशि रखी गई है।

कुंभ के आयोजन के लिए 100 करोड़

संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने थर्सडे शाम 4 बजे विधानसभा के पटल पर अनुपूरक बजट पेश किया। 2533.90 करोड़ के इस बजट में राजस्व मद में 1606 और पूंजीगत मद में 927.56 करोड़ रखा गया है। अनुपूरक राशि से वेतन मद में कुल 166.65 करोड़ और पेंशन में 37.18 करोड़ खर्च किए जाने हैं। 2021 में हरिद्वार में होने वाले कुंभ मेले के लिए बजट में 100 करोड़ की राशि रखी गई है। पीएम आवास योजना के तहत 75 करोड़ बजट का प्रावधान किया गया है। केंद्र सहायतित योजनाओं के तहत 848.11 करोड़ की व्यवस्था की गई है।

सड़कों के लिए भी खासी रकम

सड़क बनाने के लिए राज्य सेक्टर में 150 करोड़, केंद्रीय सड़क निधि से 30 करोड़ की राशि दी गई है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना आपातकालीन निधि के तहत 10 करोड़ रखे गए हैं। ग्रामीण सड़कों और ड्रेनेज के लिए 10 करोड़ की व्यवस्था की गई है। प्रदेश के मार्गो, पुलिया मेंटेनेंस के लिए 50 करोड़ का प्रविधान अनुपूरक बजट में किया गया है।

Posted By: Inextlive