अलीगढ़ में एक बेहद अजीबो-गरीब किस्‍सा सुनने में आया है। क्‍या कभी आपने किसी पुलिस को भैंस को गिरफ्तार करते देखा है। नहीं देखा तो अब ऐसे ही एक वाक्‍ये के बारे में सुन लीजिए। ऐसी ही एक घटना घटी है अलीगढ़ में। यहां छर्रा अड्डा पुल पर से एक भैंस जा रही थी। अचानक अपने बगल से किसी वाहन का हॉर्न सुनकर वह घबरा गई और पुल से नीचे जा गिरी।


ऐसी है जानकारी इत्तेफाक से पुल के नीचे वहां सवारियों से भरा एक ऑटो खड़ा था। भैंस उसी पर जाकर गिरी। इससे ऑटो तो चकनाचूर हो ही गई, साथ ही ऑटो में सवार सवारियों को भी काफी चोट आ गई। बताया गया है कि इस घटना में चोट भैंस को भी आई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ऑटो में सवार लोग हुए घायल घटना मंगलवार शाम की बताई गई है। एक्सीडेंट के वक्त ऑटो में चार लोग बैठे हुए थे। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस खुद ही बड़ी असमंजस की स्थिति में थी कि इस घटना में गिरफ्तार किसको किया जाए। इसके बाद पुलिस ने भैंस को हिरासत में लेकर गांधीपार्क थाने के दरवाजे पर बांध लिया है। पुलिस का ये है कहना
पुलिस का कहना है कि भैंस को हिरास्ात में लेकर इसलिए बांधा गया है ताकि इसकी तलाश में इसका मालिक यहां आ सके। पुलिस ने ये भी बताया कि पुल की रेलिंग टूटी हुई थी, इस वजह से भैंस संभल नहीं सकी और नीचे गिर गई। घटना में ऑटो पर सवार मनीष, कुलदीप और छोटू जख्मी हो गए हैं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा दिया है।

inextlive from India News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma