अपने फोन पर बात करते समय जल्‍दी-जल्‍दी कॉल्‍स के ड्रॉप होने की समस्‍या से क्‍या आप भी परेशान हैं। हो तो अब चिंता मत कीजिए। ऐसा इसलिए क्‍योंकि जल्‍द ही डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम DoT इस समस्‍या को लेकर TRAI को अप्रोच करने वाला है। डिपार्टमेंट की ओर से इस मामले में स्‍पेशल ऑडिट से पूरे बीते महीने के पूरे प्‍लान का डाटा निकलवाकर प्रस्‍तुत करने का भी प्‍लान बनाया जा रहा है।


ऐसी है जानकारी इस बारे में मिली रिपोर्ट के अनुसार डॉट ने इसको लेकर बीते महीने सभी मोबाइल ऑपरेटर्स की सर्विस की क्वालिटी और कवरेज क्षमता को बढ़ाने के लिए स्पेशल ऑडिट किया था। ये ऑडिट मेट्रो सिटीज़ के मोबाइल ऑपरेटर्स पर आधारित था। इस ऑडिट का उद्देश्य बढ़ रही कॉल ड्रॉप्स की समस्या के बारे में पता लगाना था।     टेलीकॉम अधिकारी ने बताया टेलीकॉम सेकेट्री राकेश गर्ग कहते हैं कि डॉट ऑडिट के लिए डाटा आ चुका है और अब सिर्फ उसपर विश्लेषण का पूरा होना बाकी है। इसका काम भी शुरू हो चुका है। बताया जा रहा है कि अगले 5 से 6 दिन में इसे पूरा कर लिया जाएगा। डॉट की ओर से बताया गया कि उस डाटा के आधार पर वह TRAI को अप्रोच करेंगे और उनसे पूछेंगे कि अब इसका क्या समाधान निकल सकता है।


डॉट ने किया इसका भी विश्लेषण इसके अलावा डॉट ने रिपोर्ट्स पर इस बात का भी विश्लेषण किया है कि ऑपरेटर्स की ओर से और कौन सी समस्याएं सामने लाईं गईं हैं। इसके बाद उन समस्याओं पर काम करने का प्रयास किया जाएगा। अभी फिलहाल देखना ये है कि TRAI की ओर से लगातार बढ़ रही कॉल ड्रॉप की समस्याओं का क्या निदान निकाला जा सकेगा।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma