मुंबई के पास एक आकस्मिक दुखद हादसे ने तीन लोगों की जान ले ली। खबर है कि मंगलवार रात यहां मुंबई के पास ठाणे के ठाकुर्ली क्षेत्र में करीब 11 बजे तीन मंजिला इमारत गिर गई। इस इमारत का नाम था 'मातृ छाया'। भवन के गिरने से इसमें दब कर कम से कम चार लोगों के मरने की खबर मिली है। वहीं मलबे में करीब 25 लोगों के दबे होने की आशंका जताई गई है।

बचाव कार्य जारी
बिल्डिंग गिरने की खबर मिलते ही बचाव दल को तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। कुछ ही देर में वहां पहुंचे बचाव दल ने अब तक दर्जनों लोगों को सकुशल बाहर निकाल लिया है। इनमें से गंभीर रूप से घायल चार लोगों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची दमकल व एनडीआरएफ की टीमें हर संभव प्रयास के साथ तेजी से राहत एवं बचाव कार्य में लगी हुई हैं।
पड़ोसियों ने दी जानकारी
आसपास रहने वाले लोगों से मिली जानकारी के अनुसार ढहने वाली बिल्िडंग में छह या सात परिवार रहते थ्ो। बताया जा रहा है कि बिल्डिंग करीब 50 साल पुरानी हो चुकी थी। इतनी पुरानी होने के साथ ये काफी जर्जर भी थी। लंबे समय से न तो बिल्डिंग का रेनोवेशन हुआ था, न तो उसकी देखरेख ही अच्छे से की गई थी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिल्डिंग के जर्जर होने के साथ भारी बारिश में ये हादसा हुआ।
ऐसा कहना है अधिकारी का
बारिश के कारण ही बचाव कार्य में भी बाधा आ रही है। अभी भी मलबे में कई लोगों के फंसे होने की खबर है। आपदा और राहत कार्य में दमकल की चार गाड़ियां जोरो-शोरों के साथ लगी हुई हैं। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन समिति (आरडीएमसी) के प्रमुख संतोष कदम ने इस बाबत बताया है कि मूसलाधार बारिश के कारण करीब रात 10 बजकर 40 मिनट पर मातृछाया नाम की इमारत ढह गई। बड़े स्तर पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma