- एबीवीपी ने रैली निकाल लोगों को किया जागरूक

DEHRADUN: एबीवीपी के छात्रों ने चीन में निर्मित उत्पादों का बहिष्कार करते हुए रैली निकाली। कहा कि चीनी वस्तुओं का भारत में आयात होने से यहां के उद्योग-धंधे बंद होने व बेरोजगारी बढ़ रही है। छात्रों ने रैली के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए चीन में बनी हुई वस्तुओं का उपयोग न करने की अपील की।

अर्थव्यवस्था को नुकसान

गुरुवार को डीएवी पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार के नेतृत्व में एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करते हुए लॉर्ड वेंकटेश्वर से एस्लेहॉल, कनक चौक, करनपुर मार्केट होते हुए डीएवी कॉलेज तक रैली निकाली। राहुल ने कहा कि भारत में चीन से निर्मित सामान का आयात हो रहा है। लेकिन चीन पाकिस्तान को भी पूरा समर्थन दे रहा है। पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे आतंकी हमले चीन की आड़ में हो रहे हैं। उन्होंने लोगों से चीनी सामानों का बहिष्कार किए जाने की अपील की। वहीं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अंशुल चावला ने कहा कि भारत के बाजारों में अधिकांश चीनी सामान होने से यहां के उद्योग-धंधे ठप होने के साथ ही बेरोजगारी बढ़ गई है जबकि, चीन की अर्थव्यवस्था मजबूत हो रही है। इस दौरान मनीष रावत, देवेंद्र बिष्ट, जितेंद्र बिष्ट, सुभम सिमल्टी, प्रशांत रतूड़ी, तरुण जैन, रतज शर्मा, निखिल, पवन, सूरज, अरविंद, मनीषा, मधु, मेघना आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive