GORAKKHPUR : हेलो सर आप आईनेक्स्ट से बोल रहे हैं?जी हां मैं बोल रहा हूं. सर मैं बहुत प्रॉब्लम में हूं एक डायरेक्टर मुझे काफी परेशान कर रहा है. फिल्म में काम देने के बहाने अकेले कमरे में बुलाता है. कई- कई बार फोन करता है. मैं तंग आई गई हूं. रिपोर्टर तब पूछता है आप ने पुलिस में शिकायत नहीं की?जवाब- क्या करूं समझ में नहीं आ रहा है. पुलिस में शिकायत करने से बदनामी होगी. इसी का फायदा यहां पर फिल्म बनाने वाले उठाते हैं. हमारी जैसी कई लड़कियों को परेशान करते हैं. कई लड़कियां तो उनकी बातों में बहक जाती हैं. सर मेरी मदद करिए. प्लीज. इतना कहकर वह रोने लगती है.


सिटी की एक उभरती आर्टिस्ट की आई नेक्स्ट रिपोर्टर से हुई बातचीत से आप समझ चुके होंंंगे कि किस तरह सिटी में फिल्म में काम देने को बहाने लड़कियों को कैसे परेशान किया जा रहा है। कुकुरमुत्तों की तरह में उग रही प्रोडक्शन कंपनियों के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर फिल्म, एलबम में काम दिलाने के नाम पर गंदा खेल खेल रहे हैं। जो लड़कियां इनका शिकार हो जाती है, वो लोकलाज के डर से खामोश रहती है। जो इनका विरोध करती है उनको किसी भी फिल्म में काम न दिए जाने की धमकी दी जाती है। जानमाल के खतरे और फ्यूचर के डर से तमाम लड़कियां मुंह बंद कर लेती है। मैं ऐसी लड़की नहीं हूं, सर, प्लीज


डायरेक्टर से परेशान पीडि़त लड़की ने बताया कि कई बार फोन आने पर उसने होटल या कहीं भी अकेले मिलने से मना कर दिया। लेकिन इसके बाद भी वह परेशान करता रहा। डायरेक्टर से बातचीत में उसको यह भी कहना पड़ा कि मैं ऐसी लड़की नहीं हूं। लेकिन इसके बाद भी वह बार- बार लड़की से अकेले मिलने का दबाव बनाता रहा। काफी परेशान होने के बाद इस आर्टिस्ट ने मीडिया के सहारे अपनी पीड़ा सबको बतानी चाही। उसने कहा कि फिल्मों में काम के चक्कर में पड़ी लड़कियों को ऐसे लोगों से सतर्क रहना चाहिए। क्योंकि फर्जीवाड़ा करने वाले ऐसा करते हैं। अच्छे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर कभी ऐसा नहीं करते। रजिस्ट्रेशन का पता नहीं, चल रहे प्रोडक्शन हाउससिटी में फिल्में बनाने के नाम पर तरह- तरह के खेल चल रहे हैं। इनमें फिल्म प्रोडक्शन हाउस भी शामिल हैं। एक्ट्रेस और भोजपुरी सिनेमा से जुड़े लोगों की मानें तो सिटी में ऐसे प्रोडक्शन हाउस हैं जिनके रजिस्ट्रेशन पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं किया जा सकता है। ऐसे में मामूली सी लापरवाही जीवन तबाह कर सकती है। ऐसे ही प्रोडक्शन हाउस वाले लोगों को हीरो- हिरोइन बनाने के सब्जबाग दिखाते हैं और इसकी आड़ में अलग खेल चलता है। मुंबई-बिहार तक काम दिलाने का दावा

फिल्मों के बढ़ते स्कोप की वजह से गोरखपुर सहित पूरे पूर्वांचल में रोजाना फिल्म प्रोडक्शन का काम हो रहा है। पुराने लोगों की मदद से नये लोग फिल्म लाइन से जुड़ रहे हैं। ऐसे लोगों में तमाम ऐसे भी जो आर्टिस्ट को यह कहकर बहकाते हैं कि चलो, उसने काम नहीं दिया तो क्या हुआ मेरे उनके साथ अच्छे संबंध हैं। तुम मेरे साथ चलना मैं वहां चलकर काम दिला दूंगा। ऐसे में कई बार लड़कियां इनके खेल में फंस जाती है। ठगी की शिकार होने पर इस वजह से जुबान नहीं खोलती कि उल्टे उनका ही नुकसान हो जाएगा। स्पॉट ब्वॉय तक नहींबन सकतेएक्ट्रेस की बातों पर यकीन करें तो एक सबसे बड़ा सच सामने आया है कि फिल्मों, एलबम और टीवी सीरियल्स बनाने में तमाम ऐसे लोग भी शामिल हैं जिनको स्पॉट ब्वाय बनने का सऊर नहीं है। वे लोग खुद को डाइरेक्टर, असिस्टेंट डाइरेक्टर, प्रोड्यूसर का करीबी, फेमस एक्टर्स के खास बनकर नए लड़के-लड़कियों को झांसा देते हैं। जो इनके जाल में फंस गया उसको बाद में प्रॉब्लम भी झेलनी पड़ जाती है। लेकिन शुरुआत में ये एक्ट्रेस असलियत नहीं समझ नहीं पाती। इनकी हरकत से भोजीवुड का नाम हो रहा खराब

एक्ट्रेस का कहना है उसकी जैसी कई लड़कियां हैं जो इनके झांसे में आकर अपना सब कुछ गवां चुकी है। हिरोइन बनने का सपना टूटने के साथ वह गुमनामी में खो गई है। ऐसे डायरेक्टर और प्रोड्यूसर भोजीवुड का नाम खराब कर रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। गोरखपुर ऐसी जगह हैं जहां पर भोजपुरी सिनेमा का स्कोप है। यही वजह है कि ऐसे लोग इसका नाजायज फायदा उठाने में लगे हैं, ऐसे में उन लोगों के काम पर असर पड़ता है जो लोग अच्छा काम कर रहे हैं। आर्टिस्ट को चाहिए कि ऐसे मामलों का खुलासा करें जो आर्टिस्ट को काम देने के नाम पर छल का शिकार बनाते हैं। ऐसा काम करने वालों का विरोध होना चाहिए। कामकाज छोड़कर लड़कियां कानूनी पचड़े में नहीं पडऩा चाहती हैं। नहीं तो इस तरह का काम करने वाले लोग बेनकाब हो जाते। मनोज कश्यप, फिल्म प्रोड्यूसरगोरखपुर में फिल्मों से जुड़े लोगों के खिलाफ ऐसी शिकायतें आ रही है। लेकिन कोई केस नहीं दर्ज करा रहा है। एक हिरोइन पहले भी शिकायत कर चुकी है। यदि अब कोई शिकायत आई तो पीडि़त का नाम- पता गोपनीय रखते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। परेश पांडेय, एसपी सिटी

Posted By: Inextlive