DEHRADUN: वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने मंडे को विधानसभा में लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग निर्माण को लेकर अधिकारियों की बैठक ली. वन मंत्री ने चीफ वार्डन, पीसीसीएफ, प्रोजेक्ट नोडल अधिकारी व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को लालढांग-चिल्लरखाल मोटरमार्ग सड़क निर्माण से संबंधित तमाम बिंदुओं पर ट्यूजडे को रिपोर्ट प्रस्तुत करने के भी निर्देश दिए हैं.

बरसात से पहले हो जाएगा काम पूरा

वन मंत्री ने कहा कि सरकार ने इसको एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के तौर माना है. इससे जहां लोगों को आवागमन में कम वक्त लगेगा, वहीं छोटे-छोटे इंडस्ट्रीज विकसित होने से लोगों को रोजगार भी मिलेगा. जबकि कॉर्बेट नेशनल पार्क के विजिट करने में आसानी होने से टूरिज्म के क्षेत्र में बढ़ोत्तरी होगी. कहा, सरकार का पक्ष है कि सड़क निर्माण कार्य नियमों के अनुसार किया जा रहा है. वन मंत्री ने कहा कि करीब 60 परसेंट पुलिया निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, बरसात से पहले ही कार्य पूरा कर लिया जाएगा.

Posted By: Ravi Pal