गुस्‍सा किसी को भी आ सकता है अब वह चाहें इंसान हो या जानवर। एक ताजा उदाहरण है राजस्‍थान का जहां एक ऊंट ने अपने मालिक को बस इसलिए काट लिया क्‍योंकि उसे दिनभर धूप में खड़ा रहना पड़ा था। पढ़ें पूरी खबर....

हवा में उछालकर पटका
यह पूरा वाक्या राजस्थान के बाड़मेर जिले का है जहां पर एक शख्स ने अपने पालतू ऊंट को दिनभर धूप में बाहर खड़ा रहने दिया। बाद में जब शाम को उसको जैसे ही खोला, ऊंट ने अपना आपा खो दिया और मालिक को गले से पकड़कर पहले हवा में उछाला और फिर दूर उठाकर पटक दिया। हालांकि मालिक की जान तो बच गई लेकिन उसके काफी चोटें आईं हैं।  
6 घंटे लगे ऊंट को शांत कराने में
खबरों की मानें तो यह घटना पिछले शुक्रवार की है जब ऊर्जाराम के एक शख्स को अपने ऊंट द्वारा अच्छी-खासी मार खानी पड़ी। दरअसल राजस्थान में इस समय दिन का तापमान 44 डिग्री चल रहा है। ऐसे में ऊंट को कई घंटे धूप में खड़े रहना पड़ा था इससे वह काफी थक गया था। शाम को जब ऊर्जाराम के घर कोई मेहमान आया तब उसे याद आया कि उसका ऊंट बाहर खड़ा है। वह जैसे ही उसे खोलने गया ऊंट बेकाबू हो गया। उसने ऊर्जाराम को पहले उठाकर पटक दिया फिर दांतों से चबाने लगा। तब आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर ऊर्जाराम की जान बचाई। यही नहीं इस ऊंट का गुस्सा शांत करने में 25 लोगों की मदद लेनी पड़ी तब कहीं 6 घंटे बाद उसे शांत कराया जा सका।

Bizarre News inextlive from Bizarre News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari