- तारामंडल में 13 और 14 जून को आई नेक्स्ट के साथ सेप करा रहा है आयोजन

- इंडिया के टॉप प्रीमियर इंस्टीट्यूट करेंगे पार्टिसिपेट

PATNA : इंतजार की घडि़यां खत्म हुई और नौंवा कॅरियर फेयर ख्0क्भ् शुरू हो रहा है। सेप की ओर से आई नेक्स्ट के साथ तारामंडल में इसका आयोजन क्फ् और क्ब् जून को किया जाएगा। सेप एक लीडिंग इवेंट मैनेजमेंट है और साउथ इस्ट एशिया एसोसिएशन की एजुकेशनल प्रमोशन आर्गनाइजेशन है। स्कूल से निकलने के बाद प्राय: स्टूडेंट्स कॅरियर को लेकर डायलेमा में होते हैं। आज ट्रेडिशनल से लेकर कई नॉन कांवेंशनल कोर्सेज भी उपलब्ध हैं। कॅरियर फेयर इसमें हेल्पफूल होगा। इसमें भ्0 से अधिक लीडिंग इंडियन इंस्टीच्यूशन शामिल होंगे। इन दो दिनों में इंडिया में अवेलेबल एकेडमिक और प्रोफेशनल कोर्सेस के बारे में जानकारी मिलेगी।

ख्0 राज्यों के टॉप इंस्टीट्यूट आएंगे

इस फेयर का मकसद स्टूडेंट्स और इंस्टीट्यूट के बीच के गैप को कम करना है। इसमें इंडिया के ख्0 राज्यों के टॉप प्रीमियर इंस्टीट्यूट पार्टिसिपेट करेंगे। यहां स्टूडेंट्स को एक मौका मिलेगा कि वे विभिन्न प्रकार के कोर्सेस को एक्सप्लोर कर पाएंगे। इसमें एकेडमिक, प्रोफेसनल और वोकेशनल कोर्सेज के बारे में जानकारी मिलेगी। इससे कोर्स के बारे में निर्णय लेने और एजुकेशन से संबंधित तमाम जरूरतों के बारे में जानकारी बढ़ेगी। यहां स्कॉलरशिप और स्पॉट एडमिशन का भी मौका मिलेगा।

Posted By: Inextlive