फीरोजाबाद एसपी ने भेजी मामले से संबंधित रिपोर्ट

सिरसागंज में हुई थी पूर्व मंत्री की पुत्रवधू की मौत

फीरोजाबाद: बहुचर्चित पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की पुत्रवधू सारा की मौत की जांच अब सीबीआइ करेगी। इसकी पुष्टि एसपी फीरोजाबाद ने की है।

नौ जुलाई को प्रमुख सचिव गृह की भांजी एवं पूर्व मंत्री अमरमणि त्रिपाठी की पुत्रवधू सारा की सिरसागंज के निकट सड़क हादसे में मौत हो गई थी। हादसा पति अमनमणि त्रिपाठी के साथ लखनऊ से दिल्ली जाते समय हुआ था। हादसे में सारा की मौत हो गई थी, लेकिन अमन मणि को खरोंच तक नहीं आई थी। इसी बीच लखनऊ में दर्ज अपहरण के एक मामले में वांछित होने के कारण स्थानीय पुलिस ने अमन मणि को गिरफ्तार कर लिया था। उस समय सारा की मां सिरसागंज थाने में हादसे की इत्तफाकिया तहरीर देते हुए लखनऊ चली गईं थी। अगले दिन लखनऊ में सारा की मां श्रीमती सीमा ने बेटी की हत्या की आशंका जताई थी। इसके बाद मामले की जांच विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञों ने भी की थी। कई दिनों तक इस प्रकरण की जांच चलती रही, मगर मामला हादसा की ओर ही इंगित करता रहा। इस पूरे मामले में सारा की मां श्रीमती सीमा सिंह ने मुख्यमंत्री से लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेतआओं से मुलाकात कर सीबीआइ जांच की मांग की थी। तब से मामला लंबित ही रहा। हाल ही में मुख्यमंत्री के आदेश पर सारा प्रकरण की जांच सीबीआइ को सौंप दी गई है। सीबीआइ ने मामले से संबंधित रिकार्ड तलब किए हैं। इस संबंध में एसपी पीयूष श्रीवास्तव ने बताया सारा प्रकरण की जांच अब सीबीआइ कर रही है। इस तरह का आदेश उन्हें मिल गया है, केस डायरी समेत कुछ अन्य जानकारी मांगी गई हैं। इस मामले से संबंधित रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है।

Posted By: Inextlive