छ्वन्रूस्॥श्वष्ठक्कक्त्र: सीबीएसई की ओर से जारी दसवीं के परीक्षा परिणाम में स्कूलों का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा. पूर्वी सिंहभूम जिले के किसी भी स्कूल से एक भी बच्चे के फेल होने की सूचना नहीं है. सभी स्कूलों में रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है. स्कूलों की मानें तो पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष रिजल्ट काफी बेहतर रहा है. सीबीएसई बोर्ड द्वारा वर्ष गत वर्ष से बदली गई मार्किंग व्यवस्था के कारण इस वर्ष भी विद्यार्थियों के नतीजों में सुधार होता दिखा है. जिले में 500 से अधिक विद्यार्थियों ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किये हैं. डीएवी बिष्टूपुर और विद्या भारती चिन्मया टेल्को में सर्वाधिक 56-56 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत व उससे अधिक स्कोर किया है. इसके अलावा डीबीएमएस कदमा में 34, शेन इंटरनेशनल में 30 और जेपीएस बारीडीह में 27 बच्चों ने 90 प्रतिशत व उससे अधिक स्कोर किया है.

इन स्कूलों ने हासिल किये 90 प्रतिशत व उससे अधिक

डीएवी बिष्टूपुर -56

विद्याभारती चिन्मया, टेल्को - 56

डीबीएमएस, कदमा - 34

शेन इंटरनेशनल, मानगो -30

जेपीएस, बारीडीह - 27

चिन्मया विद्यालयए बिष्टूपुर - 19

जुस्को स्कूल, कदमा - 18

एसडीएसएम सिदगोड़ा -18

विकास विद्यालय, मानगो -03

बाल्डविन फार्म एरिया, कदमा -06

बीएसएस प्रणव चिल्ड्रेन, सोनारी - 03

नेताजी सुभाष पब्लिक, पोखारी - 05

नेताजी सुभाष पब्लिक, राखामाइंस - 03

Posted By: Kishor Kumar