ALLAHABAD: आगे बढऩे के लिए सबसे जरूरी है कि स्टूडेंट खुद अपना टैलेंट पहचाने. उसके एप्टीट्यूड लेवल के बारे में उसे खुद पता हो. ताकि फ्यूचर में वे अपने एप्टीट्यूट के अकार्डिंग ही डिसीजन ले सके. कुछ इसी सोच के साथ अब सीबीएसई भी अपने स्टूडेंट को खुद का एप्टीट्यूड टेस्ट करने का मौका प्रोवाइड करा रहा है. नेशनल लेवल पर उसकी ओर से एसजीएआई नाम की एक्टिवटी ऑर्गनाइज की जा रही है.

 

क्या है SGAI

एसजीएआई यानि स्टूडेंट्स ग्लोबल एप्टीट्यूड इंडेक्स, एक अनोखी एक्टिविटी है। टैलेंट और काबिलियत की पहचान करने के मकसद से ही ये टेस्ट कंडक्ट कराया जा रहा है। बोर्ड ऑफिसर्स के मुताबिक यह एक साइकोलॉजिकल टूल ऑफ एसेसमेंट है। इससे स्टूडेंट अपने नॉलेज को परख सकते हैं। यह टेस्ट ऑप्शनल है। इसमें पार्टिसिपेशन स्टूडेंट की अपनी मर्जी पर है। ऑफिसर्स कहते हैं कि इसे एग्जाम कहना भी ठीक नहीं। ये महज एक सिंपल पेपर और पेंसिल टेस्ट है। इसमें न काई फेल होगा और न ही पास। खास बात है कि बोर्ड ने इसके लिए कोई सिलेबस भी तैयार नहीं किया है। क्लास टेंथ में स्टडी करने वाले स्टूडेंट स्कूल के थ्रू 100 रुपए फीस देकर इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।

 20 जनवरी को

एसजीएआई के लिए सीबीएसई ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ये अनोखी एक्टिविटी इस बार 20 जनवरी 2013 को आयोजित होने जा रही है। इसके लिए स्टूडेंट्स को पहले स्कूल के पास अपनी इंट्री करानी होगी। इसके बाद स्कूल ही स्टूडेंट डिटेल के साथ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करेंगे। 31 अक्टूबर 2012 तक ये रजिस्ट्रेशन हो जाना चाहिए। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद एक कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड करना होगा। फिर इस कन्फर्मेशन पेज की हार्ड कॉपी एक डिमांड ड्राफ्ट के साथ एसजीएआई, पीआरओ के पास 10 नवंबर तक भेजना होगा।

 मिलेगा score card

खास बात यह है कि सीबीएसई-एसजीएआई 2013 में बोर्ड के एक्सपर्ट पैनल की ओर से हर पार्टीसिपेंट को एक एसेसमेंट एंड स्कोर कार्ड अवेलेबल कराया जाएगा। बोर्ड के मुताबिक सभी स्कूल्स को अपने स्कूल्स से इस एक्टिविटी का पूरा डाटा बोर्ड को भेजना होगा। इसके बाद बोर्ड के एक्सपट्र्स इस डाटा पर गंभीरता से विचार करने के बाद प्रत्येक स्कूल का अलग से स्कोर लिस्ट जारी करेंगे। जिसमें हर स्टूडेंट का अलग से स्कोर शामिल है।

 इसलिए है अनोखा
यह कोई एग्जाम नहीं, बल्कि एक एक्टिविटी है।
ये सिपंल पेपर और पेंसिल का यूज होगा।
इसमें कोई पास या फेल नहीं होगा और न ही इसमें कोई सही या गलत आंसर होगा।
खास बात यह है कि सीबीएसई-एसजीएआई के लिए बोर्ड ने कोई सिलेबस तैयार ही नहीं किया है।
इसमें पार्टिसिपेट करने के लिए केवल मेंटल प्रेपरेशन और सिंसियर रिस्पांस की आवश्यकता होती है।

 

 

Posted By: Inextlive