CCI भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग वैश्विक दिग्गज कंपनी गूगल के खिलाफ कथित प्रतिस्पर्धा रोधी व्यवहार के मामले में अब अंतिम सुनवाई शुरू करेगा। बता दें कि गूगल पर आरोप लगाया गया है कि कंपनी की ओर से उसने अपने इंटरनेट सर्च के नतीजों की रैंकिंग में बाजार में अपनी मजबूत स्थिति का दुरुपयोग किया है।


ऐसी है जानकारी इस मामले में CCI अंतिम फैसला गूगल व अन्य पक्षों, शिकायतकर्ता का पक्ष सुनने के बाद करेगा। हालांकि, ये भी सच है कि समझा जाता है कि आयोग के जांच इकाई महानिदेशक ने अपनी जांच रिपोर्ट में गूगल को कुछ प्रतिस्पर्धा नियमों का साफ-साफ उल्लंघन करते हुए पाया है। फिलहाल इस जांच रिपोर्ट पर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ऐसा कहना है गूगल का वहीं गूगल का कहना है कि वह इस जांच रिपोर्ट की समीक्षा कर रहा है। गौर करने वाली बात ये है कि नियमों के अनुसार CCI के लिए महानिदेशक की रिपोर्ट को मानना किसी भी तरह से बाध्यकारी नहीं है। बीते लंबे समय से चल रहे इस मामले पर आखिरी फैसला आयोग के चेयरमैन अशोक चावला की अगुवाई वाले सात सदस्यीय आयोग की ओर से लिया जाएगा।Hindi News from Business News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma