हरियाणा में जाट आरक्षण मामले को लेकर भड़की आग के बीच शांति बनाए रखने की अपील के साथ अब कई सेलेब्‍स सामने आ गए हैं। इनमें बॉलीवुड एक्‍टर रणदीप हुड्डा के साथ अब मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग पेशेवर बॉक्सर विजेंदर सिंह एक्‍टर और डायरेक्‍टर सतीश कौशिक समेत गई जाने-माने लोग शामिल हैं। वहीं अगर बात करें हरियाणा के जाट भाइयों को संदेश देने की तो शहीद कैप्‍टन पनव कुमार भी जाते-जाते इन्‍हें शांति का संदेश देकर ही गए हैं। आइए सुनें इन सेलेब्‍स की जुबानी ऐसे की इन्‍होंने आंदोलनकारियों से शांति बनाए रखने की अपील।

रणदीप हुड्डा बोले
इस क्रम में रणदीप हुड्डा ने एक के बाद एक लगातार दो ट्वीट्स किए हैं। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा है कि 'राम राम गाम आलों। इब पूरे देश नै सुन ली। बस बंद करो तोड़फोड़। इब बातचीत तै शांती तै आगे बढ़ो अर अपणी मांग रक्खो।' दूसरे ट्विट में उन्होंने लिखा 'बावले होन की जरूरत ना है। हनुमान आली ना करो। बातचीत से हल निकलेगा। मुद्दा राजनैतिक ना बनने दो। शांती रखो। अपने ही घर में आग ना लगाओ।'

My humble appeal to all my Haryanvi people to maintain law an order and stop the violence.Our beloved state has lost so much in last 8 days.

— satish kaushik (@satishkaushik2) February 21, 2016


आगे आए कमाल खान भी
इस क्रम में कमाल खान भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने लिखा कि सरकार ने हरियाणा के जाटों की मांग को मान लिया है। यह इस बात का सबूत है कि आप भारत में सिर्फ गुंडागर्दी के बल पर कुछ भी हासिल कर सकते हैं।

inextlive Desk from Spark-Bites

 

 

 

 

Posted By: Ruchi D Sharma