मोदी सरकार में हैल्‍थ मिनिस्‍टर हर्षवर्धन ने तंबाकू के दुष्‍प्रभावों से लोगों को अवगत कराने के लिए कड़े कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. इन कदमों में तंबाकू के पैकेट के 85% हिस्‍से पर चेतावनी दि‍खाना आवश्‍यक कर दिया है.


तंबाकू के पैकेट पर चेतावनीकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने तंबाकू से होने वाले नुकसान से लोगों को चेताने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं. ताजा मामले में मंत्रालय ने तंबाकू के पैकेट के 85% हिस्से पर तंबाकू से चेतावनी प्रकाशित करना अनिवार्य कर दिया है. गौरतलब है कि हर्षवर्धन ने ग्लोबल हैंड वॉशिंग डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में इस बारे में सूचना दी. सिगरेट कंपनियों को अधिसूचना जारीहर्षबर्धन ने कहा कि सभी सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद बनाने वाली कंपनियों के लिए अधिसूचना जारी हो गई है. इस अधिसूचना में साफ-साफ कहा गया है कि तंबाकू उत्पाद के पैकेट के 85 प्रतिशत हिस्से पर चेतावनी छापी जाए. उल्लेखनीय है कि इससे पहले तंबाकू उत्पाद निर्माताओं को पैकेट के सिर्फ 40 परसेंट हिस्से पर ही चेतावनी छापनी होती थी. लेकिन नई अधिसूचना में चित्रों या संदेश के रूप में चेतावनी छापना अनिवार्य कर दिया गया है.


पहला देश होगा भारत

हर्षवर्धन ने कहा कि उन्होंने अपने चिकित्सकीय जीवन में लोगों को तंबाकू सेवन के कारण मरते देखा है. इसलिए लोगों को जागरुक करने का यथासंभव प्रयास करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के 198 देशों में पहला ऐसा देश बन जाएगा जो सिगरेट पैकेट पर ग्राफिक तस्वीरों से चेतावनी जारी करेगा. भारत की तरह थाइलैंड में भी सिगरेट पैकेट के 85% हिस्से पर चेतावनी दी जाती है. भारत और थाइलैंड की तरह ऑस्ट्रेलिया में भी सिगरेट पैकेट पर चेतावनी प्रकाशित की जाती है. ऑस्ट्रेलिया में सिगरेट पैकेट के 82.5% हिस्से पर चेतावनी देना जरूरी है. क्या है सरकारी अधिसूचनाभारत सरकार ने अधिसूचना जारी की है जिसके अनुसार पैकेटों के 85% भाग में से 60% हिस्से पर ग्राफिक चेतावनी एवं बाकि 25% हिस्से में लिखित वॉर्निंग देनी होगी. गौरतलब है कि यह चेतावनी अंग्रेजी या किसी भारतीय भाषा मे दी जानी चाहिए. इस अधिसूचना के बारे में जानकर स्वैच्छिक स्वास्थ्य संघ की कार्यकारी निदेशक भावना मुखोपाध्याय ने कहा कि इस कदम के लिए वह पीएम मोदी और हर्षवर्धन को बधाई देना चाहेंगी क्योंकि इससे लाखों जिंदगियां बचेंगी.

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra