केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी मिलने के बाद उनके कार्यालय और घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई। धमकी देने के लिए तीन बार कॉल की गई व दाऊद इब्राहिम का नाम लिया गया।


नागपुर (आईएएनएस)। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को नागपुर में जान से मारने की धमकी मिली है। जबरन वसूली और जान से मारने की धमकियों के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के कार्यालय और घर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गई। नितिन गडकरी के निजी कार्यालय में सुबह 11.30 से दोपहर 12.30 बजे के बीच तीन बार कॉल आई। फोन करने वाले ने कथित तौर पर फरार माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम कासकर का नाम लिया।

पुलिस व अन्य अधिकारी जांच में जुटे
अज्ञात कॉलर ने कथित तौर पर जबरन वसूली की मांग की और नितिन गडकरी को जान से मारने की धमकी दी। फोन कार्यालय के लैंडलाइन नंबर पर आया। कार्यालय के कर्मचारियों ने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी अपनी टीमों के साथ वहां जांच के लिए पहुंच गए हैं। फोन करने वाले की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। नितिन गडकरी वर्तमान में मकर संक्रांति त्योहार के लिए नागपुर में हैं।

Posted By: Chandramohan Mishra