किसानों द्वारा देशभर में आज चक्का जाम के आह्वान को देखते हुए टिकरी सिंघु व गाजीपुर बॉर्डर पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में पुलिस अर्धसैनिक और रिजर्व बलों के लगभग 50000 जवान तैनात हैं।

नई दिल्ली (एएनआई)। कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने आज शनिवार को देशभर में चक्का जाम करने का ऐलान किया है। किसान संगठन देशभर में आज दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चक्का जाम करेंगे। प्रदर्शनकारी किसान प्रतिनिधियों द्वारा 'चक्का जाम' के आह्वान को देखते हुए देश के कई राज्यों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है। चक्का जाम' के पहले सड़कों पर बहुस्तरीय बैरिकेड्स और कांटेदार तारों को लगाकर अतिरिक्त बलों की तैनाती के साथ शनिवार को दिल्ली भर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई।

Security tightened in Delhi-NCR in view of 'Chakka Jaam' call by farmers; visuals from Loni border (Ghaziabad) where drone is being used to monitor the situation.
Around 50,000 personnel of Delhi Police, Paramilitary & Reserve Forces deployed in Delhi-NCR, as per Delhi Police pic.twitter.com/wikAnHnXLy

— ANI (@ANI) February 6, 2021


पुलिस, अर्धसैनिक और रिजर्व बलों के लगभग 50,000 कर्मी तैनात
टिकरी व सिंघु बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था की स्थिति को बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस, अर्धसैनिक और रिजर्व बलों के लगभग 50,000 कर्मी तैनात किए। राष्ट्रीय राजधानी में कम से कम 12 मेट्रो स्टेशनों को किसी भी गड़बड़ी के मद्देनजर एंट्री और एग्जिट के लिए अलर्ट पर रखा गया है। लोनी बॉर्डर पर निगरानी रखने के लिए सुरक्षाबल ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं शाहजहांपुर बॉर्डर (दिल्ली-राजस्थान बॉर्डर) पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं।

To assist Delhi Police in maintaining law and order situation amid 'Chakka Jaam' call by farmers, Paramilitary Forces have been deployed at various parts of Delhi-NCR including borders. pic.twitter.com/J9Js2LLH1B

— ANI (@ANI) February 6, 2021
हमारी कोशिश रहेगी कि आम जनता को कोई समस्या न हो
वहीं आज लाल किला पर सुरक्षाबल तैनात किया गया है। ADCP नोएडा रणविजय सिंह ने कहा कि नोएडा क्षेत्र में किसी संगठन ने हमें आधिकारिक रूप से सूचना नहीं दी है। ग्रेटर नोएडा से सूचना मीडिया के माध्यम से हमें मिली है। उसकी तैयारी की गई है। हमारी कोशिश रहेगी कि आम जनता को कोई समस्या न हो। वहीं कांग्रेस पार्टी समेत कई राजनैतिक दल इस 'चक्का जाम' का समर्थन कर रहे हैं। किसान यूनियनों ने बीते सोमवार को ऐलान किया था कि 6 फरवरी को देशव्यापी 'चक्का जाम' किया जाएगा।

Posted By: Shweta Mishra