आज चैंपियंस ट्राफी 2017 में भारत और बांग्‍लादेश के बीच दूसरा सेमीफाइनल खेला जा रहा है। अब तक के इतिहास में बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ कुल 32 वनडे मैच खेले हैं जिसमें इस टीम को 26 बार हार का सामना करना पड़ा है जबकि 5 मैचों में उसे जीत नसीब हुई है। आइये जाने इन दोनों देशों के बीच खेले गए विभिन्‍न फारमेट में पांच यादगार मैचों की कहानी।

007 विश्वकप जब बांग्लादेश को मिली 5 विकेट से पहली बार जीत
ये वो मैच है जिसे भारतीय क्रिकेट के फैन अपनी यादों से मिटा देना चाहेंगे, पर उन्हें बार बार बार याद आयेगा। मैच है वेस्टइंडीज में खेले गए 2007 विश्व कप का जब में बांग्लादेश ने पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत को पांच विकेट से हराकर एक जबरदस्त उलटफेर किया था। उस मैच में सौरव गांगुली (66) और युवराज सिंह (47) के अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं पाया और पूरी भारतीय टीम 49.3 ओवर में 191 रनों पर ऑलआउट हो गई। जवाब में बांग्लादेश ने पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल करके भारत को विश्व कप से बाहर का रास्ता दिखा दिया।

 

भारत और बांग्लादेश 16 मार्च 2012 एशिया कप मैच
एक और धमाका 16 मार्च 2012 को शेर-ए बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले एशिया कप के चौथे लीग मुकाबले में बांग्लादेश ने किया था। इस मैच में बांग्लादेश ने भारत को पांच विकेट से हरा कर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया था। मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 289 रन बनाए। इस लक्ष्य को बांग्लादेश ने पांच विकेट रहते पूरा कर लिया था।


देखिए पाकिस्तानी 'विराट कोहली' बेच रहे हैं पिज्जा


एक बार फिर शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम और भारत की हार
2015 में बांग्लादेश एकदिवसीय श्रंखला खेलने गयी भारतीय टीम और वही शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम उसके पुराने घाव ताजा करने का मुकाम बना। श्रृंखला के पहले ही मैच में बांग्लादेश ने भारत को 79 रनों से हराया। मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 307 रन बनाए। जिसके जवाब में भारत की पूरी टीम 228 रनों पर आउट हो गई। इस मैच में तमीम इकबाल ने 60 रनों की शानदार पारी खेली।


विराट के लिए कितनी लकी हैं अनुष्का शर्मा, खुद सुनिए विराट का यह खुलासा

इंडियन टीम कोच को मिलती है इतनी सैलरी कि बड़बोले शेन वॉर्न की हो जाएगी बोलती बंद

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Chandramohan Mishra