Allahabad: समय के साथ कास्मेटिक सर्जरी का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. फेस लिफ्टिंग करानी हो पुराना दाग हटाना हो या बॉडी को अट्रेक्टिव शेप देना हो. ये सभी इस सर्जरी के जरिए पॉसिबल है लेकिन प्रॉब्लम है तो महंगा ट्रीटमेंट. यही रीजन है कि लोग चाहकर भी इसका बेनिफिट नहीं ले पाते हैं. फिलहाल टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. अगर आपको ऐसे ट्रीटमेंट की जरूरत है तो यूनिक चांस मिलने वाला है. एसआरएन हॉस्पिटल में नेक्स्ट मंथ कास्मेटिक सर्जरी पर होने वाली वर्कशॉप में ऐसी सर्जरी फ्री ऑफ कास्ट की जाएगी जिसे देशभर के नामी-गिरामी डॉक्टर्स अंजाम देंगे.


Girls  के लिए बेहतरीन opportunity  सिटी में ऐसा पहली बार होगा जब 11 और 12 जनवरी को कास्मेटिक सर्जरी पर वर्कशॉप ऑर्गनाइज की जा रही है। खासतौर से गल्र्स के लिए यह इवेंट बेटर अपॉर्चुनिटी साबित हो सकती है। अनशेप्ड फेस, टेढ़ी नाक, फैट की अधिक मात्रा आदि को सर्जरी के जरिए ठीक कर दिया जाएगा। यहां तक कि ब्रेस्ट सर्जरी भी इस वर्कशॉप में अवेलेबल होगी। एज के हिसाब से अन डेवलप्ट या अधिक भारी ब्रेस्ट को भी बैलेंस शेप दिया जाएगा। गंजों के लिए हेयर ट्रांसप्लांट की फैसिलिटी भी फ्री ऑफ कास्ट अवेलेबल होगी। इन सभी सर्जरी की कीमत नार्मल कंडीशंस में 50 हजार से डेढ़ लाख रुपए तक है। ये करेंगे surgery
एमएलएन मेडिकल कॉलेज सर्जरी डिपार्टमेंट के कास्मेटिक सर्जन डॉ। मोहित जैन ने बताया कि इस वर्कशॉप में देशभर के रिनाउंड प्लास्टिक सर्जन शिरकत करेंगे। इनमें मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल के डॉ। मिलिंद वाग, सायन हॉस्पिटल के डॉ। मुकुंद जगन्नाथ, पीजीआई चंडीगढ़ से डॉ। रमेश चंद्र शर्मा, डॉ। कालरा, नई दिल्ली एलएनजीपी हॉस्पिटल के डॉ। भंडारी, केजीएमसी के डॉ। एके सिंह सहित बीएचयू के डॉ। एके सिंह शामिल हैं। उन्होंने कहा कि ये वर्कशॉप उन लोगों के लिए बेनिफिशियल है जो पैसे के अभाव में महंगे ट्रीटमेंट से वंचित हैं। अभी तक कई रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं और आगे के रजिस्ट्रेशन प्रत्येक ट्यूजडे और सैटरडे को किए जाएंगे। बेनिफिट पाने वाले पेशेंट्स का सेलेक्शन ऑर्गनाइजिंग कमेटी द्वारा किया जाएगा। किसी भी क्वेरी के लिए आप डॉ जैन के मोबाइल नंबर 9335152575 पर संपर्क कर सकते हैं।

Posted By: Inextlive