मतदाता सूची में नाम शामिल कराने का शुक्रवार को था अंतिम दिननिर्वाचन कार्यालय और सदर तहसील में पहुंचे लोगों ने जमा किया फार्म सिक्स

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। लोकसभा चुनाव में मतदान करने की इच्छा रखने वाले लोगों ने शुक्रवार को फार्म सिक्स भरकर मतदाता बनने का आवेदन किया। बता दें कि 26 अप्रैल को मतदाता बनने का आवेदन करने का आखिरी दिन था। इस दौरान दर्जनों की संख्या में लोगों ने निर्वाचन कार्यालय और सदर तहसील पहुंचकर अपने फार्म जमा कराए। अधिकारियों ने बताया कि अंतिम तिथि तक फार्म भरकर जमा करने वालों के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाने हैं।

42 हजार नए नाम जोड़े गए
जानकारी के मुताबिक अभी तक मतदाता सूची में 42 हजार नए नाम जोड़े जा चुके हैं। यह वह लोग है जिन्होंने मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद अपने फार्म भरकर आवेदन किए हैं। वहीं पिछले दस दिन में आठ हजार नए फार्म जमा कराए गए हैं। इनके नाम भी सूची में शामिल किए जाने हैं। इस समय प्रयागराज में 46 लाख से अधिक मतदाता मौजूद हैं और यह सभी 25 मई को होने वाले चुनाव में अपने वोट की चोट कर नई सरकार बनाने में मदद करेंगे।

पहली बार करेंगे मतदान
इस बार पचास हजार से अधिक ऐसे नए मतदाता है जो पहली बार चुनाव में अपना वोट डालेंगे। इनमें से 42 हजार तो पहले ही सूची में जोड़े जा चुके हैं। इनकी उम्र 18 से 19 साल है। सूची में सबसे ज्यादा वोटर्स की संख्या 29 से 39 साल के एजग्रुप के लोगों की है। इस बार प्रयागराज की दोनां लोकसभा में 4712 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं और एक बूथ में 1200 से अधिक वोटर नही एलॉट किए जाने का नियम बनाया गया है।

शुक्रवार को मतदाता सूची के लिए आवेदन करने का अंतिम दिन था। इसके बाद आवेदन करने वाले इस चुनाव में वोट नही डाल सकेंगे। 29 अप्रैल से जिले की दोनों सीटों की नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत होनी है।
फूलचंद, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी प्रयागराज

Posted By: Inextlive