अंग्रेजों के खिलाफ पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-1 की बढ़त बना चुकी टीम इंडिया अब बदली हुई नजर आ रही है. कुछ दिनों पहले लगातार मिल रही हार से बोझिल हुए खिलाडिय़ों में अब नई ऊर्जा का संचार दिख रहा है. सोमवार शाम को अभ्यास सत्र के लिए मैदान पर उतरे भारतीय खिलाडिय़ों ने नेट अभ्यास से पूर्व पीसीए स्टेडियम में जमकर फुटबॉल खेली. इस दौरान उनकी बॉडी लैंग्वेज देखकर कोई भी बता सकता था कि वे जोश और विश्वास से लबालब हैं.


नजर आए हंसी-मजाक करतेफुटबॉल खेलते वक्त सभी एक-दूसरे से हंसी मजाक करते रहे. स्थानीय स्टार युवराज सिंह ज्यादा ही मजाकिया अंदाज में दिखे. जिन्होंने एक बार भंगड़ा कर सभी को हंसाने का प्रयास किया. फुटबॉल के बाद खिलाडिय़ों ने नेट पर भी जमकर पसीना बहाया. इससे पूर्व स्टेडियम पहुंचते ही खिलाडिय़ों ने विकेट का भी मुआयना किया.चप्पल पहने इशांत को लौटाया उल्टे पांवचप्पल पहनकर मैदान में दाखिल हुए तेज गेंदबाज इशांत शर्मा को टीम के कोच डंकन फ्लेचर ने उल्टे पांव लौटा दिया. इशांत मैदान में जितनी सुस्ती से दाखिल हुए थे, कोच के टोकने के बाद उन्हें जूते पहनने के लिए उतनी ही फुर्ती के साथ वापस भी लौटना पड़ा. इसके बाद ही इशांत को टीम के साथ फुटबॉल खेलने की अनुमति मिल सकी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh