फ्रेंच मैग्जीन शार्ली अब्दो पर आतंकी हमले के बाद दोबारा प्रकाशन शुरू होने पर उसका कवर काटूर्न बनाने वाले काटूर्निस्टन रिनॉल्ड लुजाइर ने कहा है कि अब वे कभी हजरत मुहम्मद पर काटूर्न नहीं बनायेंगे.

फ्रांसिसी काटूर्निस्ट रिनॉल्ड लुजाइर ने कहा है कि वे हजरत का कार्टून अब नहीं बनाएगा. लुज के नाम से फेमस इस काटूर्निस्ट ने ही शार्ली अब्दो के मुखपृष्ठ पर हजरत मुहम्मद की तस्वीर तैयार की थी और साप्ताहिक व्यंग्य पत्रिका में जनवरी महीने में आतंकवादियों द्वारा की गई हत्याओं के बाद यह बयान दिया गया है.
लेस इंट्रोकुपटिब्लेस के बेबसाइट पर बुधवार को जारी एक साक्षात्कार में लुज ने कहा है, ‘मैं अब रुचि नहीं लेता. मैं इससे थक गया हूं. मैं सरकोजी का चित्र खींचते हुए जिस तरह थक गया था. मैं उनका चित्र बनाते हुए अपनी जिंदगी खपाने नहीं जा रहा.’

साप्ताहिक पत्रिका के पेरिस कार्यालय पर हमला कर जब इस्लामी आतंकियों ने 12 लोगों की हत्या कर दी थी तब दावा किया था कि उन्होंने हजरत का बदला लिया है. मुसलमानों के लिए हजरत को किसी भी तरह से चित्रित करना धर्मद्रोह है, लेकिन शार्ली अब्दो ने अगले ही अंक में अपने मुख पृष्ठ पर लुज का कार्टून छापा था जिसमें रोते हुए मोहम्मद को ‘जे सुइस शार्ली (मैं हूं शार्ली) थामे प्रकाशित किया गया था जिसमें ‘सभी माफी के लायक’ लिखा था.’

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth