अगर आप कभी किसी कंफ्यूजन में हो और आपको अपनी प्रोबल्म का सॉल्यूशन ना मिल रहा हो तो आप चुइंग गम खाइए को अकसर चुइंग गम चबाने की आदत हैं तो आपको ये जानकर खुशी होगी कि आपकीये आदत आपके दिमाग को बनाती है तेज.


आखिरकार रिसर्चस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि च्युइंग गम चबाने से न केवल सोचने विचारने की केपेबिलिटी बढ़ती है, बल्कि दिमाग की अलर्टनेस भी बढ़ती है. ब्रेन एंड काग्निशन नाम के जर्नल में पब्लिश रिपोर्ट के एकार्डिंग, च्युइंग गम खाने के बाद किसी चीज पर रिएक्ट करने में दस परसेंट तक की तेजी आई. इसके अलावा लगातार च्युइंग गम चबाते रहने से दिमाग के आठ डिफरेंट ऐरियाज इफेक्ट होते हैं. एक दूसरे रिसर्च के अकार्डिंग, च्युइंग गम चबाने से एलर्टनेस बढ़ती है, जिससे माइंड में बल्ड का फ्लो इंप्रूव होता है. रिसचर्स ने ट्रेनिंग के अंडर च्युइंग गम चबाने वाली लेडीज और जेंट्स के दिमाग की स्कैनिंग की और पता लगाया कि इससे दिमाग के कौन कौन से एरियाज इफेक्टेड होते हैं.
इसके अलावा कंप्यूटर पर एक तरह के टेस्ट से यह भी पता लगाया गया कि आधे घंटे तक च्युइंग गम चबाने से दिमाग की एलर्टनेस और रिएक्शन बढ़ जाता है.  ट्रेनिंग के दौरान च्युइंग गम नहीं चबाने वाले लोगों ने एक सवाल पर रिक्शन देने में 545 मिली सेकेंड का समय लिया, जबकि च्युइंग गम चबाने वाले लोगों ने सिर्फ 493 मिली सेकेंड में अपना जवाब दे दिया.

Posted By: Surabhi Yadav