आज के दौर में अगर आपका मानवता पर विश्वास है तो आपको छपाक जरूर देखनी चाहिए। आपके आस-पास आपने कभी किसी ऐसी लड़कीका चेहरा देखकर मुंह फेर लिया जो एसिड से जलने के बावजूद अपने हौसलों को जलने नहीं देना चाहती तो एक बार छपाक जरूर देखनी चाहिए। अपनी धुन में रहते हुए एसिड सर्वाइवर की चीख जो आप कभी सुन नहीं पाए तो एक बार छपाक जरूर देखनी चाहिए। कुछ फिल्में अच्छी होती हैं कुछ बुरी लेकिन कुछ फिल्में जरूरी होती हैं। छपाक उनमें से एक है।


Cast: दीपिका पादुकोण, विक्रांत मेसी, विशाल दहिया, मधुरजीत सरगी, अंकित बिस्टDirector: मेघना गुलजारकहानीयह एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की रियल लाइफ स्टोरी है। दिल्ली की रहने वाली 19 साल की लक्ष्मी के कुछ सपने थे, वह सिंगर बनना चाहती थी। खूबसूरत होना उसके लिए जी का जंजाल बना। यह एक लड़की के संघर्ष और हौसले की कहानी है। क्या है अच्छा?
एक सेंसिटिव मुद्दे को सेंसिटिव तरीके से प्रेजेंट किया गया है, नो मेलोड्रामा। संघर्ष और सर्वाइवल की कहानी के बीच प्यारी प्रेम कहानी भी अट्रैक्ट करती है। कास्टिंग लाजवाब है। रियल लोकेशंस फिल्म को और खास बनाती हैं। महिलाएं फिल्म से पूरी तरह रिलेट करेंगी। आपके अंदर से आह निकालेगी यह फिल्म देख कर। यह एक 'आई ओपनर' है। अदाकारी दीपिका को बाजीराव मस्तानी और पद्मावत में देखकर अगर उसे उनका बेस्ट काम मान लिया है तो वह आपको गलत साबित कर देंगी। उनकी परफॉर्मेंस शानदार है। उनका दर्द और चीखना आपको रोने पर मजबूर करेगा। विक्रांत मेसी ने अपने हाव-भाव से दिल जीत लिया है। मधुरजीत की एक्टिंग को इग्नोर नहीं कर सकते। सपोर्टिंग कास्ट ने भी अच्छा साथ दिया है।क्या पसंद नहीं आया?


अगर आप किसी डायरेक्टर की तलवार और राजी जैसी फिल्में देख चुके हैं तो आपको उनके स्क्रीनप्ले पर पूरा कॉन्फिडेंस हो ही जाएगा लेकिन मेघना गुलजार उस मीटर पर खरी नहीं उतरतीं। नो डाउट, उन्होंने बहुत सेंसिटिव तरीके से सब कुछ दिखाया है लेकिन जो बात फर्स्टहाफ में आपके रोंगटे खड़े कर रही थी, सेकेंड हाफ आते-आते फुस्स हो जाती है। ऐसा लगने लगता है मानो वन लाइनर पर सब कुछ रचदिया गया हो। कोर्ट रूम में भी ऐसे सीन्स नहीं हैं जो मालती के स्ट्रगल को दिखाते हों। दमदार डायलॉग्स की कमी खलती है।फाइनल वर्डिक्टदीपिका की फैन फॉलोइंग और फिल्म को लेकर हो रही चर्चा, साथ ही माउथ पब्लिसिटी के चलते यह सक्सेसफुल रहेगी। बॉक्स ऑफिस प्रिडिक्शन: 60 से 80 करोड़ रुपए के बीच।स्टार: 3.5Reviewd By: AnuTanhaji Movie Review: बहुत जमकर बरसे 'तानाजी'

Posted By: Vandana Sharma