गुरुवार से छठ पूजा की शुरू हो चुकी है। दूसरे दिन यानी कि आज खरना है। इस दिन छठ करने वाले लोग पूरे दिन व्रत रखने के बाद शाम को गन्ने के रस में पके हुए चावल खाते हैं...

कानपुर। गुरुवार से छठ पूजा की शुरू हो चुकी है। छठ पूजा का त्योहार पूरे चार दिनों का होता है।  इस पर्व के पहले दिन नहाय खाय होता है जिसमें छठव्रती महिलाएं स्नान कर पवित्र तरीके से बने शुद्ध शाकाहारी भोजन को ग्रहण करती हैं। वहीं दूसरे दिन खरना होता है। इस दौरान छठ करने वाले लोग लगातार 36 घंटे का व्रत रखते हैं। व्रत के समय व्रती पानी भी ग्रहण नहीं करते। वैसे तो पूरे देश में छठ पूजा मनाया जाता है लेकिन इसका मुख्य उत्साह बिहार, झारखंड और उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाकों में देखने को मिलता है। इस मौके पर देश भर में जगह जगह पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं।
एसडीएमसी ने दिल्ली में छठ पूजा के लिए अपने पार्क को इस्तेमाल करने की दी अनुमति
दक्षिण दिल्ली नगर निगम (एसडीएमसी) ने गुरुवार को छठ पूजा के उत्सव के लिए एसडीएमसी पार्क का इस्तेमाल करने की अनुमति दी है। उप निदेशक (बागवानी), दक्षिण क्षेत्र, एसडीएमसी ने कालकाजी के एसडीएम को एक पत्र में कहा, 'सक्षम अधिकारी ने एसडीएमसी पार्क को पास के घर नं जे -3, डीडीए फ्लैट, कालकाजी में छठ पूजा के आयोजन के लिए अनुमति दी है।' बता दें कि अनुमति इस शर्त के तहत दी गई है कि आरडब्ल्यूए इस कार्यालय को एनओसी देगा कि आरडब्ल्यूए को जे-3, डीडीए फ्लैट कालकाजी के पास एसडीएमसी पार्क में त्योहार से संबंधित अनुष्ठान आयोजित करने में कोई आपत्ति नहीं है। लेटर में आगे कहा है कि पार्क में खुदाई अस्थायी आधार पर की जानी चाहिए और छठ पूजा के पूरा होने के बाद इसे फिर से भर दिया जाएगा। आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं के बीच गुरुवार को कालकाजी में एक पार्क में छठ पूजा के आयोजन को लेकर हाथापाई हो गई, जिसके बाद यह फैसला लिया गया है।

राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई
भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है, 'छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। आइए, छठ पूजा पर भगवान सूर्य, नदियों और धरती मां के प्रति हम अपनी आस्था प्रकट करें। मेरी कामना है कि यह पर्व हम सभी के जीवन में खुशहाली लाए तथा हमें प्रकृति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करे।'

छठ पूजा के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं। आइए, छठ पूजा पर भगवान सूर्य, नदियों और धरती मां के प्रति हम अपनी आस्था प्रकट करें। मेरी कामना है कि यह पर्व हम सभी के जीवन में खुशहाली लाए तथा हमें प्रकृति का सम्मान करने के लिए प्रेरित करे — राष्ट्रपति कोविन्द

— President of India (@rashtrapatibhvn) November 2, 2019
नेपाल में अमेरिकी राजदूत ने दी बधाई

वहीं नेपाल में अमेरिका के राजदूत रैंडी बेरी ने ट्विटर पर छठ पूजा की बधाई देते हुए लिखा है, नेपाल में सभी लोगों को छठ पर्व की शुभकामनाएं। मुझे उम्मीद है कि पर्यावरण के अनुकूल उत्सवों के ये 4 दिन आपके और आपके प्रियजनों के लिए शांति, समृद्धि और आशीर्वाद लाएंगे!'

 

Happy #Chhath Parva to everyone celebrating in different parts of #Nepal. I hope these 4 days of eco-friendly celebrations bring peace, prosperity, & blessings to you & your loved ones! 🌄🙏 pic.twitter.com/ZlAsnDid4b

— Ambassador Randy Berry (@USAmbNepal) November 2, 2019अमित शाह ने दी बधाई
गृह मंत्री अमित शाह ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट कर लोगों छठ पूजा की बधाई दी है. उन्होंने लिखा है, 'सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व 'छठ पूजा' की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।'

सूर्य उपासना व लोक आस्था के महापर्व 'छठ पूजा' की समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। pic.twitter.com/ObHO1XHWZI

— Amit Shah (@AmitShah) November 2, 2019

अरविंद केजरीवाल ने दी बधाई
दिल्ली के सीएम अरिवंद केजरीवाल ने ट्विटर पर छठ पूजा की बधाई देते हुए लिखा है, 'पूर्वांचल के मेरे सभी भाइयों और बहनों को छठ महापर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं इस शुभ अवसर पर सूरज देव और छठी मैया से मेरी प्रार्थना है के आप सभी के परिवार को सुख, चैन, समृद्धि मिले। जय छठी मैया!'

पूर्वांचल के मेरे सभी भाइयों और बहनों को छठ महापर्व की ढेर सारी शुभकामनाएं
इस शुभ अवसर पर सूरज देव और छठी मैया से मेरी प्रार्थना है के आप सभी के परिवार को सुख, चैन, समृद्धि मिले। जय छठी मैया!

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 2, 2019
राहुल गांधी ने दी बधाई

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी छठ पूजा की बधाई दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा है, 'लोक आस्था और प्रकृति पूजा का महापर्व छठ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।'

 

लोक आस्था और प्रकृति पूजा का महापर्व छठ की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। #छठ_महापर्व pic.twitter.com/FyIS4fXK31

— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 2, 2019 Posted By: Mukul Kumar