शिमला हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने प्रतिद्वंद्वियों का उपहास उड़ाने का नया तरीका निकाला. उन्‍होंने मुख्य विपक्षी भाजपा के हंगामे के बीच वहीं विधानसभा में ठुमके लगाने शुरू कर दिये. ऐसे में मुख्‍यमंत्री का परंपरागत हिमाचली नृत्य करते देखकर सभी अचंभित हो गये और हंगामा बंद कर उनकी ओर देखने लगे. इस दौरान उनके इस कृत्‍य पर विरोधियों ने जमकर निशाना साधा.

शिमला में हुई झड़प को लेकर
हिमाचल प्रदेश की विधानसभा में कल गुरुवार को मुख्य विपक्षी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) द्वारा हंगामा किया जा रहा था. इसके अलावा सभी विपक्षी पार्टियां मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ नारेबाजी कर रही थीं. यह नारेबाजी बीजेपी और मुख्यमंत्री के पुत्र विक्रमादित्य सिंह के नेतृत्व वाली युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच शिमला में हुई झड़प को लेकर हो रही थी. जिससे विधानसभा में हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा था. जिससे इस बीच मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने एक अनोखा काम किया और पूरी विधानसभा को शांत करा दिया. जी हां वह परंपरागत हिमाचली नृत्य पर ठुमके लगाने लगे. हंगामें के बीच मुख्यमंत्री के ठुमके देख सभी सदस्य आश्चर्य चकित हो गये और हंगामा करना भूल गये. इस दौरान सीएम के इस कृत्य पर विपक्षियों ने जमकर निशाना साधा. विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल ने उन पर व्यंग्य कसते हुए कहा, "मुझे पंजाबी आती है और मैं इस बात को लेकर सुनिश्चित हूं कि जल्द ही आपको भी आ जाएगी.

 

5 दिन पहले की बेटी की शादी
गौरतलब है कि विधान सभा में हंगामा 29 जनवरी वाले मामले को लेकर हो रहा था. जिसमें जब युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण अध्यादेश का विरोध कर रहे थे. सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह पांच दिनों पहले ही मुख्यमंत्री ने अपनी बेटी की शादी की है. जिससे अभी उन पर विवाह समारोह का रंग साफ दिख रहा है. उन्होंने हाल ही में अपनी छोटी बेटी अपराजिता सिंह विवाह अंगद सिंह से विवाह किया. अंगद सिंह पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिदर सिंह के पौत्र हैं. अमरिंदर सिंह का हिमाचल से लंबा रिश्ता रहा है. वह दो पैतृक बागों के मालिक हैं, पहला बाग नारकंडा के पास कंड्याली में स्थित है जबकि दूसरा बाग सोलन जिले में चैल के पास स्थित दोची में है. 

Hindi News from India News Desk


Posted By: Satyendra Kumar Singh