उम्रदराज लोगों की संख्या में लगातार इजाफे से चिंतित चीन सरकार एक बच्चा नीति में ढील देने पर विचार कर रही है. प्रस्ताव के मुताबिक यदि माता या पिता में कोई भी ऐसे परिवार से है जिनका एक ही बच्चा था तो वे दूसरे की तैयारी कर सकते हैं. चीन सरकार की नीति के तहत अभी उन्हीं दंपतियों को दूसरा बच्चा पैदा करने की इजाजत है जो अपने मां-बाप की इकलौती संतान हैं.


एक बच्चा नीति 1978 में बनी थीराष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन आयोग के प्रवक्ता माओ कुनान ने इस प्रस्ताव का खुलासा करते हुए कहा कि चीन को अपनी पुरानी नीति पर कायम रहना चाहिए. हालांकि, हम कुछ राहत देने पर विचार कर सकते हैं. एक बच्चा नीति 1978 में बनी थी. इसके तहत शहरी इलाकों में दंपति केवल एक बच्चा ही पैदा कर सकते हैं. हालांकि, जुड़वां संतान, ग्रामीण दंपति, अल्पसंख्यक जैसे मामलों में दूसरे बच्चे की छूट मिली हुई है. 18.5 करोड़ लोगों की उम्र 60 साल या उससे ज्यादा


चीन विकास एवं शोध संगठन की पिछले साल की रिपोर्ट के अनुसार, देश में 18.5 करोड़ लोगों की उम्र 60 साल या उससे ज्यादा है. यह देश की कुल आबादी का 13.7 फीसद है. यह आंकड़ा 2015 तक बढक़र 22.1 करोड़ पहुंचने की उम्मीद है. इनमें 5.1 करोड़ लोग ऐसे होंगे, जिनके बच्चे अब उनके साथ नहीं रहते. रिपोर्ट में सिफारिश की गई थी कि कड़े नियमों में कुछ बदलाव किए जाएं. देश ढांचागत समस्याओं में फंसता जा रहा है. शंघाई समेत कुछ शहरों में पहले ही छूट

शंघाई समेत कुछ शहरों ने पहले ही नियमों में कुछ छूट दे दी है. माओ ने कहा कि हमने कड़े नियमों से आबादी में लगभग 40 करोड़ लोग जुडऩे से रोके. देश में विशाल जनसंख्या, आर्थिक कमजोरी, प्रति व्यक्ति कम आय जैसी समस्याएं अभी भी हैं. यदि जनसंख्या बढ़ी तो देश के आर्थिक-सामाजिक माहौल और पर्यावरण पर बुरा असर पड़ेगा. हम नीति खत्म नहीं कर सकते. हालांकि, कुछ मामलों में छूट देने पर विचार चल रहा है.

Posted By: Satyendra Kumar Singh