मैच के दौरान इंटरव्‍यू लेने वाली महिला पत्रकार से फ्लर्ट कर विवादों में आए क्रिस गेल की एक और गंदी हरकत सबके सामने आ गई। एक महिला के मुताबिक गेल ने उनके साथ भी आपत्‍तिजनक व्‍यवहार किया था।


2015 वर्ल्डकप का है मामलाखबरों की मानें, तो यह मामला 2015 वर्ल्डकप का है। इस टूर्नामेंट में वेस्टइंडीज टीम के साथ काम कर रही एक महिला ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। महिला ने 'द हेराल्ड' को बताया कि वह खाने का कुछ सामान लेने ड्रेसिंग रूम में गई थी लेकिन उसका सामना गेल से हो गया। गेल तौलिए में खड़े थे और उन्होंने जानबूझकर अपना तौलिया सरका दिया था।उनकी आंखे देखने आए
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज क्रिस गेल अचानक से सुर्खियों में छा गए हैं। हालांकि इस बार वह खेल के शानदार प्रदर्शन की वजह से नहीं बल्कि अपनी एक अनुचित टिप्पणी की वजह से छाएं हैं। हाल ही में उन्होंने एक बिग बैश लीग क्रिकेट मैच खेला। इस टी20 लीग में मेलबर्न रेनेगेड्स की ओर से खेलने वाले गेल ने 15 गेंद में 41 रन बनाए थे। जिससे तस्मानिया पर अपनी टीम की जीत में उनकी अहम भूमिका रही। जिसको लेकर उनका चैनल 10 में इंटरव्यू हो रहा था। जिसमें चैनल की पत्रकार मेल मैकलाघलिन उनसे सवाल पूछ रही थीं। जिसमें इंटरव्यू के दौरान क्रिस गेल महिला पत्रकार पर अनुचित टिप्पणी करने लगे। उनका पत्रकार से कहना था कि वह काफी समय से यहां आकर उसे अपना साक्षात्कार देना चाहते थे। जिसकी वजह से ही वह आज यहां पर उसके स्टूडियो में मौजूद हैं। इतना ही नहीं उनका यह भी कहना था कि पहली बार वह उनकी आंखे देखने आए हैं।इसकी कड़ी आलोचना कीसबसे खास बात तो यह है कि क्रिस गेल यहीं नहीं रुके, उनका यह भी कहना था कि उन्हें आशा है कि मैच जीतने के वह उनके साथ ड्रिंक पर चलेंगी। शर्माओ मत बेबी। क्रिकेटर क्रिस गेल के मुंह से अचानक से ऐसी बातें सुनकर पत्रकार मेल मैकलाघलिन काफी झेंप गई। हालांकि अपने प्रोफेशन को ध्यान में रखते हुए वह क्रिस गेल से बोली कि वह शरमा नहीं नहीं रही हैं और साक्षात्कार को जारी रखा है। वहीं क्रिस गेल की इस हरकत को लेकर सोशल मीडिया पर भी काफी विरोध हो रहा है। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू फ्लिंटाफ कई क्रिकेटरों ने इसकी कड़ी आलोचना की है। जिसके चलते बिग बैश के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंथोनी एवरार्ड ने सोशल मीडिया पर लोगों को भरोसा दिलाया कि वह इस मामले को गंभीरता से लेंगे। इस संबंध में वह गेल और टीम से बात की जाएगी। यह पूरी तरह से गलत है।inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari